केरल: त्रिशूर में बड़ा एटीएम लूट कांड, चोरों ने 70 लाख रुपये उड़ाए, कानोंकान खबर नहीं लगी
आशंका है कि डकैती की घटना को किसी पेशेवर गिरोह ने अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में एक कार में चार नकाबपोश लोग तीन स्थानों पर आते दिखे थे। मामले में पुलिस ने तेजी से एक्शन लिया है।
एटीएम से 70 लाख की लूट
- केरल के त्रिशूर में बड़ा एटीएम लूटकांड सामने आया
- गिरोह ने गैस कटर का इस्तेमाल करके तीन एटीएम से 70 लाख रुपये लूटे
- डकैती शुक्रवार सुबह 2.30 बजे से 4 बजे के बीच हुई
ATM Heist in Thrissur: केरल के त्रिशूर में बड़ा एटीएम लूटकांड सामने आया है। यहां चार सदस्यीय गिरोह ने शुक्रवार की सुबह गैस कटर का उपयोग करके भारतीय स्टेट बैंक के तीन एटीएम से लगभग 70 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने इस मामले में तेजी से एक्शन लिया और आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस मुठभेड़ में एक संदिग्ध की मौत हो गई और दूसरे संदिग्ध के पैर में गोली लगी है। गोलीबारी के दौरान एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया।
पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन, हुई मुठभेड़
वहीं, तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर ट्रक का पीछा किया और ड्राइवर को वाहन रोकने की चेतावनी दी। लेकिन जब उसने बात मानने से इनकार कर दिया, तो अतिरिक्त बल भेजा गया और अंततः ट्रक को रोक लिया गया। अधिकारी ने कहा कि ट्रक से भागने का प्रयास कर रहे एक बदमाश पर पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं और उसे पकड़ लिया गया। केरल के त्रिशूर में एटीएम लूट में शामिल संदिग्ध गिरोह के एक सदस्य को तमिलनाडु पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ में मार गिराया और छह अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब सात संदिग्धों का समूह जिले के कुमारपलायम में कारों और दोपहिया वाहनों को टक्कर मारने के बाद भागने का प्रयास कर रहा था।
कार में आया था गिरोह
ये गिरोह एक सफेद कार में आया था। ये सभी एटीएम भारतीय स्टेट बैंक के थे, जो स्वराज राउंड के पास मप्रानम, कोलाझी और शोरनूर रोड पर हैं। डकैती शुक्रवार सुबह 2.30 बजे से 4 बजे के बीच हुई। मशीनों से काटकर करीब 70 लाख रुपये की चोरी हो गई। एसबीआई के अधिकारियों ने लूट की सूचना पुलिस को दी।
तीन जगहों पर एटीएम लूट
त्रिशूर जिला पुलिस प्रमुख इलांगो आर ने शुक्रवार सुबह घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि पलक्कड़, कोयंबटूर, कृष्णागिरी और सेलम में अलर्ट जारी किया गया है, जहां हाल ही में इसी तरह की डकैती हुई थी। हम अभी अधिक जानकारी का खुलासा नहीं कर सकते।
पुलिस ने किया जिलों को अलर्ट
आशंका है कि डकैती की घटना को किसी पेशेवर गिरोह ने अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में एक कार में चार नकाबपोश लोग तीन स्थानों पर आते दिखे। गिरोह ने डकैती के दौरान एटीएम में स्प्रे पेंट का इस्तेमाल कर कैमरों को ढक दिया था। पुलिस ने जिले की सीमाओं और पलियेक्करा टोल प्लाजा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। जिले के सभी अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं और पड़ोसी जिलों को अलर्ट जारी किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited