केरल: त्रिशूर में बड़ा एटीएम लूट कांड, चोरों ने 70 लाख रुपये उड़ाए, कानोंकान खबर नहीं लगी

आशंका है कि डकैती की घटना को किसी पेशेवर गिरोह ने अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में एक कार में चार नकाबपोश लोग तीन स्थानों पर आते दिखे थे। मामले में पुलिस ने तेजी से एक्शन लिया है।

एटीएम से 70 लाख की लूट

मुख्य बातें
  • केरल के त्रिशूर में बड़ा एटीएम लूटकांड सामने आया
  • गिरोह ने गैस कटर का इस्तेमाल करके तीन एटीएम से 70 लाख रुपये लूटे
  • डकैती शुक्रवार सुबह 2.30 बजे से 4 बजे के बीच हुई

ATM Heist in Thrissur: केरल के त्रिशूर में बड़ा एटीएम लूटकांड सामने आया है। यहां चार सदस्यीय गिरोह ने शुक्रवार की सुबह गैस कटर का उपयोग करके भारतीय स्टेट बैंक के तीन एटीएम से लगभग 70 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने इस मामले में तेजी से एक्शन लिया और आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस मुठभेड़ में एक संदिग्ध की मौत हो गई और दूसरे संदिग्ध के पैर में गोली लगी है। गोलीबारी के दौरान एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया।

पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन, हुई मुठभेड़

वहीं, तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर ट्रक का पीछा किया और ड्राइवर को वाहन रोकने की चेतावनी दी। लेकिन जब उसने बात मानने से इनकार कर दिया, तो अतिरिक्त बल भेजा गया और अंततः ट्रक को रोक लिया गया। अधिकारी ने कहा कि ट्रक से भागने का प्रयास कर रहे एक बदमाश पर पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं और उसे पकड़ लिया गया। छह अन्य को भी हिरासत में लिया गया है। ट्रक के अंदर छिपाकर रखी गई एक कार भी जब्त कर ली गई। उन्होंने कहा कि पूछताछ जारी है कि क्या यह वही गिरोह है जो त्रिशूर जिले में तीन अलग-अलग एटीएम में बड़ी डकैती में शामिल था।

कार में आया था गिरोह

ये गिरोह एक सफेद कार में आया था। ये सभी एटीएम भारतीय स्टेट बैंक के थे, जो स्वराज राउंड के पास मप्रानम, कोलाझी और शोरनूर रोड पर हैं। डकैती शुक्रवार सुबह 2.30 बजे से 4 बजे के बीच हुई। मशीनों से काटकर करीब 70 लाख रुपये की चोरी हो गई। एसबीआई के अधिकारियों ने लूट की सूचना पुलिस को दी।
End Of Feed