ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ देश भर में बड़ी कार्रवाई, 27 राज्यों में CBI के छापे, 175 लोग गिरफ्तार

देश में ड्रग तस्करी के नेटवर्क एवं सिंडिकोट को तोड़ने और इन पर नकेल कसने के लिए सीबीआई ने ऑपरेशन गरुड़ चलाया है। बताया जा रहा है कि छापे की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई है। एनसीबी मुंबई ने कहा है कि उसके तीन दिनों के ऑपरेशन में अलग-अलग शहरों में ब्राजील से लाए गए ब्लैक कोकीन की बरामदगी हुई है।

ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है।

मुख्य बातें
  • ड्रग्स नेटवर्क एवं सिंडिकेट के खिलाफ सीबीआई ने गुरुवार को देश भर में बड़ी कार्रवाई की
  • सीबीआई ने ऑपरेशन गरुड़ चलाया, 27 राज्यों में 125 केस दर्ज और 175 लोग गिरफ्तार हुए
  • जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई इंटरपोल के इनपुट पर की, कार्रवाई में राज्यों की पुलिस भी शामिल

CBI raid on drugs syndicate : देश भर में ड्रग सिंडिकेट (Drugs Syndicate) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को 27 राज्यों में छापे मारे। ड्रग तस्करी मामले में सीबीआई ने 125 केस दर्ज करते हुए 175 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई इंटरपोल (Interpol) के इनपुट पर की है। इस कार्रवाई में राज्यों की पुलिस एवं एनसीबी की भी मदद ली गई है। बता दें कि हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है। ड्रग तस्करी को लेकर जांच एजेंसियां सतर्क हैं। बीते समय में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और नेपाल के जरिए बड़ी मात्रा में ड्रग्स लाने की बात सामने आई है। पिछले दिनों ड्रग्स की कई खेप पकड़ी गई।

देश में ड्रग तस्करी के नेटवर्क एवं सिंडिकोट को तोड़ने और इन पर नकेल कसने के लिए सीबीआई ने ऑपरेशन गरुड़ चलाया है। बताया जा रहा है कि छापे की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई है। एनसीबी मुंबई ने कहा है कि उसके तीन दिनों के ऑपरेशन में अलग-अलग शहरों में ब्राजील से लाए गए ब्लैक कोकीन की बरामदगी हुई है। इस हाई ग्रेड कोकीन को लाने वाले और इसे रखने वाले दोनों लोगों को पकड़ा गया है।

End Of Feed