फर्जी डॉक्टर, मृत मरीज: साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में चल रहा था 'मौत' का नर्सिंग होम, 4 गिरफ्तार

Delhi Medical Racket: मरीजों के परिवारों का आरोप है कि अग्रवाल मेडिकल सेंटर चलाने वाले डॉक्टर अग्रवाल एवं तीन अन्य ने स्थापित मेडिकल प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए कई मरीजों के महत्वपूर्ण अंगों की सर्जरी की।

Fake doctors

पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।

Delhi Medical Racket: दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में मौत बांटने वाले एक नर्सिंग होम का भंडाफोड़ हुआ है। इस क्लिनिक में हाल ही में सर्जरी कराने वाले दो मरीजों की मौत होने के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस क्लिनिक में सर्जरी के बाद 45 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद यह मामला खुला। इस नर्सिंग होम के बारे में पुलिस को पहले भी शिकायतें मिल चुकी थीं।

पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को डॉक्टर नीरज अग्रवाल, उसकी पत्नी पूजा अग्रवाल, डॉक्टर जसप्रीत सिंह को लैब टेक्निशियन महेंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक 2022 में अशगर अली नाम के व्यक्ति ने इस नर्सिंग होम में अपने गालब्लैडर का ऑपरेशन कराया था। शुरू में उसे बताया गया कि उसकी सर्जरी डॉ. जसप्रीत करेंगे लेकिन ऑपरेशन से ठीक पहले डॉक्टर जसप्रीत की जगह सर्जरी पूजा एवं महेंद्र ने किया।

फिजिशयन डॉक्टर ने सर्जरी की

ऑपरेशन के बाद अली ने कथित रूप से काफी दर्द की शिकायत की। इसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरीजों के परिवारों का आरोप है कि अग्रवाल मेडिकल सेंटर चलाने वाले डॉक्टर अग्रवाल एवं तीन अन्य ने स्थापित मेडिकल प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए कई मरीजों के महत्वपूर्ण अंगों की सर्जरी की। आरोप है कि डॉक्टर अग्रवाल जो कि एक फिजिशयन हैं लेकिन वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मरीजों की सर्जरी करते हैं।

414 प्रिस्क्रिप्शन स्लिप जब्त

पुलिस ने जांच पाया कि साल 2016 के बाद डॉक्टर अग्रवाल, पूजा एवं अग्रवाल मेडिकल सेंटर के खिलाफ कम से कम नौ शिकायतें दर्ज हुईं। पुलिस के अनुसार सात मामलों में मरीजों की मौत मेडिकल लापरवाही के वजह से हुई। पुलिस ने नर्सिंग होम से 414 प्रिस्क्रिप्शन स्लिप जब्त किए हैं। स्लिप के ऊपर बायीं तरफ जगह छोड़ी गई है जबकि निचले स्थान पर डॉक्टरों के हस्ताक्षर हैं। कुछ ऐसी दवाइयां एवं इंजेक्शन भी मिले हैं जिन्हें अस्पतालों के बाहर रखने की इजाजत नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited