फर्जी डॉक्टर, मृत मरीज: साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में चल रहा था 'मौत' का नर्सिंग होम, 4 गिरफ्तार

Delhi Medical Racket: मरीजों के परिवारों का आरोप है कि अग्रवाल मेडिकल सेंटर चलाने वाले डॉक्टर अग्रवाल एवं तीन अन्य ने स्थापित मेडिकल प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए कई मरीजों के महत्वपूर्ण अंगों की सर्जरी की।

पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।

Delhi Medical Racket: दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में मौत बांटने वाले एक नर्सिंग होम का भंडाफोड़ हुआ है। इस क्लिनिक में हाल ही में सर्जरी कराने वाले दो मरीजों की मौत होने के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस क्लिनिक में सर्जरी के बाद 45 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद यह मामला खुला। इस नर्सिंग होम के बारे में पुलिस को पहले भी शिकायतें मिल चुकी थीं।

संबंधित खबरें

पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया

संबंधित खबरें

पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को डॉक्टर नीरज अग्रवाल, उसकी पत्नी पूजा अग्रवाल, डॉक्टर जसप्रीत सिंह को लैब टेक्निशियन महेंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक 2022 में अशगर अली नाम के व्यक्ति ने इस नर्सिंग होम में अपने गालब्लैडर का ऑपरेशन कराया था। शुरू में उसे बताया गया कि उसकी सर्जरी डॉ. जसप्रीत करेंगे लेकिन ऑपरेशन से ठीक पहले डॉक्टर जसप्रीत की जगह सर्जरी पूजा एवं महेंद्र ने किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed