Meerut Saurabh Murder: सौरभ हत्याकांड में जेल में मुस्कान के बाद साहिल ने भी मांगी 'सरकारी वकील' की मदद-Video

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड में जेल में मुस्कान के बाद साहिल ने भी सरकारी वकील की मदद मांगी है, इसके लिए उसने जेल प्रशासन को प्रार्थना पत्र दिया है।

Meerut saurabh murder case NEWS

साहिल ने भी सरकारी वकील की मदद मांगी है

मुख्य बातें
  1. जेल प्रशासन ने कहा- जरूरत पड़ने पर प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराया जा सकता है
  2. 'जेल मैनुअल के अनुसार, दोनों को अलग-अलग ही रखा जा सकता है'
  3. 'पति-पत्नी को मिलने की इजाजत होती है'

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ जिला कारागार में बंद साहिल और मुस्कान ने जेल प्रशासन को सरकारी वकील की सहायता दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। इससे पहले मुस्कान ने यह अर्जी दी थी और अब साहिल ने भी कानूनी सहायता के लिए अपील की है। जेल प्रशासन ने आवेदन पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों अब सामान्य स्थिति में आ रहे हैं। जेल में आने के समय मुस्कान का वजन 41 किलो था, जबकि साहिल का वजन 59 किलो था। नशे की लत के कारण जो परेशानियां थीं, वे अब कुछ हद तक कम हो गई हैं।

ये भी पढ़ें- मेरठ सौरभ हत्याकांड: एक और खुलासा! मुस्कान ने पति की हत्या से कुछ दिन पहले खरीदी थीं 'एंटी-डिप्रेसेंट दवाइयां'

दोनों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अब वे सामान्य भोजन ले रहे हैं और उनकी स्थिति में कुछ सुधार हो रहा है। जेल प्रशासन का कहना है कि दोनों की काउंसलिंग लगातार जारी है ताकि वे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो सकें। डॉक्टरों द्वारा उनकी पूरी निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- सिर कटा, हाथ कटे; सौरभ राजपूत के पोस्टमार्टम से मेरठ में हत्या की बर्बरता का हुआ खुलासा

अभी तक सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराया जा सकता है। जेल मैनुअल के अनुसार, दोनों को अलग-अलग ही रखा जा सकता है। पति-पत्नी को मिलने की इजाजत होती है, लेकिन अभी तक दोनों ने ऐसा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है जिससे यह साबित हो कि वे शादीशुदा हैं। अगर वे शादी का प्रमाण देते हैं, तो जेल मैनुअल के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, यदि वे सजा के दौरान विवाह का दावा करते हैं तो इस पर विधिक राय लेकर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited