इनामी बदमाश नईम का यूपी में एनकाउंटर, मेरठ पुलिस ने किया ढेर; सौतेले भाई के पूरे परिवार को दिया था मार

मेरठ पुलिस ने एक एनकाउंटर में इनामी बदमाश नईम मारा गया है। नईम पर पांच हत्याओं का आरोप था। नईम ने अपने ही सौतेले भाई, भाभी और उसकी तीन बेटियों को मार दिया था।

मेरठ पुलिस ने तांत्रिक नईम का किया एनकाउंटर (प्रतीकात्मक फोटो-Pixabay)

मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश में शनिवार सुबह बड़ा एनकाउंटर
  • मारा गया पांच हत्याओं का आरोपी नईम
  • मेरठ पुलिस ने किया नईम का एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने खतरनाक वांटेड बदमाश जमील हुसैन उर्फ नईम का एनकाउंटर कर दिया है। मेरठ पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान नईम को ढ़ेर कर दिया। नईम, अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार को खत्म करके फरार हो गया था, जिसकी तलाश में मेरठ पुलिस जुटी थी। नईम पर 50,000 रुपये का इनाम था और वह एक बेहद खतरनाक बदमाश था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले 10 दिनों से लगातार प्रयास कर रही थी।

भाई, भाभी और भतीजी की हत्या

9 जनवरी को मेरठ के लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में एक नृशंस हत्या हुई थी, जिसमें राजमिस्त्री मोईन, उनकी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या की गई थी। इस कत्ल का मुख्य आरोपी नईम था, जो खुद एक तांत्रिक था। पुलिस की जांच में पता चला कि नईम ने अपने साले सलमान के साथ मिलकर यह हत्या की योजना बनाई थी। हत्या के बाद दोनों आरोपी नंगे पांव वहां से भाग निकले थे और उनके पास एक थैला था जिसमें खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल हथियार थे।

End Of Feed