500 के नकली नोट छाप रहे थे धड़ल्ले से, पुलिस ने दबोचा तो बोले-Youtube से सीखा

fake currency: यूपी के सोनभद्र में नकली नोट बनाने का गिरोह चलाने और 30,000 रुपये के नकली नोट चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

fake note

पुलिस ने बताया कि सभी नोटों पर एक ही सीरियल नंबर था

fake currency: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में नकली नोट बनाने का रैकेट चलाने और 30,000 रुपये के नकली नोट चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी सतीश राय और प्रमोद मिश्रा कंप्यूटर प्रिंटर पर 10 रुपये के स्टांप पेपर पर 500 रुपये के नकली नोट छापते थे। उन्होंने मिर्जापुर से स्टांप पेपर खरीदा था।

पुलिस ने बताया कि सभी नोटों पर एक ही सीरियल नंबर था।दोनों सोनभद्र के रामगढ़ बाजार में नकली नोटों पर 10,000 रुपये और खर्च करने वाले थे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें- 500 के नकली नोट पर इस इंसान ने लगा डाला गांधी जी की जगह अनुपम खैर का फोटो, एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया, "हमें 500 रुपये के 20 नकली नोट मिले। जब तक कोई व्यक्ति नोटों की विशेषताओं के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं लेगा, तब तक कोई भी यह नहीं पहचान पाएगा कि वे असली नहीं हैं।" पुलिस ने बताया कि आरोपी मिनरल वाटर के विज्ञापन छापने का काम करते थे। उन्होंने यूट्यूब पर नकली नोट छापना सीखा। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली नोटों के अलावा एक ऑल्टो कार, नोट छापने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर और 27 स्टांप पेपर भी जब्त किए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited