ग्रेटर नोएडा में मेथ लैब चला रहा था तिहाड़ जेल का वार्डन, कारोबारी-केमिस्ट सहित 4 गिरफ्तार, 95 किलो ड्रग्स जब्त

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा गत 25 अक्टूबर को चलाए गए एक संयुक्त अभियान में इस मेथ लैब का भंडोफोड़ हुआ। लैब में टीम जब छापा मार रही थी तो उसी समय दिल्ली का एक कारोबारी तिहाड़ जेल के वार्डन के साथ वहां मौजूद था।

ग्रेटर नोएडा में मेथ लैब का भंडाफोड़।

मुख्य बातें
  • गौतमबुद्ध नगर के कासना इंडस्ट्रियल इलाके में चल रही था अवैध मेथ लैब
  • नारकोटिक्स और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संयुक्त रूप से छापा मारा
  • तिहाड़ जेल का वार्डन, दिल्ली का कारोबारी, मुंबई का केमिस्ट सहित 4 अरेस्ट

Meth lab: गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में नशीली दवाओं के एक बड़े कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। हैरान करने वाली बात यह है कि ड्रग्स के इस कारोबार में तिहाड़ जेल के एक वार्डन की गिरफ्तारी हुई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा गत 25 अक्टूबर को चलाए गए एक संयुक्त अभियान में इस मेथ लैब का भंडोफोड़ हुआ। लैब में टीम जब छापा मार रही थी तो उसी समय दिल्ली का एक कारोबारी तिहाड़ जेल के वार्डन के साथ वहां मौजूद था। मौके से करीब 95 किलोग्राम मेथाम्फेटामाइन तरल एवं ठोस रूप में मिली।

करीब 95 किलोग्राम मेथ जब्त हुई

एनसीबी के डीडीजी (ऑपरेशंस) ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध जिले के कासना इंडस्ट्रियल इलाके में चोरी-छिपकर मेथाम्फेटामाइन का एक लैब चलाया जा रहा था। 25 अक्टूबर को लैब पर हुई छापेमारी में वहां से तरल एवं ठोस रूप में करीब 95 किलोग्राम मेथ जब्त हुई। शुरुआती जांच में सामने आया कि इस गैर-कानूनी लैब को तैयार करने में दिल्ली के एक कराबारी की भूमिका प्रमुख रूप से सामने आई।

विदेशों से मंगाई गई थी मशीन

एनसीसी के अधिकारी ने बताया कि लैब पर छापे के समय यह कारोबारी वहां तिहाड़ जेल के एक वार्डन के साथ मौजूद था। ड्रग तैयार करने में जिन रसायनों की जरूरत थी, कारोबारी उसे भी उपलब्ध करा रहा था। यही नहीं उसने मशीनें भी आयात की थीं। इस मामले में कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

End Of Feed