Saharanpur : सहारनपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ कुख्यात बदमाश, हथियार बरामद
Saharanpur News : पुलिस लंबे समय से नासिर को तलाश रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा करना शुरू किया तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब कार्रवाई में नासिर घायल हुआ। उसके ऊपर अपराध के करीब 18 मामले दर्ज हैं।
Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लोगी लगी। बदमाश के पास से बाइक, कारतूस एवं हथियार बरामद हुए हैं। बताया गया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम नासिर है। पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा करना शुरू किया तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब कार्रवाई में नासिर घायल हुआ। उसके ऊपर अपराध के करीब 18 मामले दर्ज हैं।
नोएडा में मुठभेड़
बिसरख पुलिस ने सोमवार को एक मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने की चार चेन, हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि आज सुबह थाना बिसरख पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी डी मार्ट के पास बाइक से दो बदमाश आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वे भागने लगे।
पीछा करने पर बदमाशों ने गोलीबारी शुरू की
सुनीति ने बताया कि पुलिस ने पीछा कर उन्हें रोका जिसके बाद बदमाशों ने गोलीबाारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैरों पर गोली लगी। उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान राहुल उर्फ बंटी तथा शहबाज उर्फ पोली के तौर पर हुई है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

नागपुर में डॉक्टर ने अपनी प्रोफेसर पत्नी की हत्या की, कत्ल छुपाने के लिए रची ये साजिश

Delhi: बच्चों की तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश, गुजरात से चुराकर दिल्ली के अमीरों को बेचते थे नवजात

20 साल बाद पकड़ा गया पत्नी का कातिल, पैरोल से फरार था पूर्व सैनिक, क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी

सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, वॉट्सऐप पर आया मैसेज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

UP: मंगेतर के सामने ही लड़की को उठा ले गए हैवान, बारी-बारी से 8 लड़कों ने किया गैंगरेप; मंगनी के बाद घूमने निकला था कपल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited