बाइक पर बदमाश और हाथ में तमंचा, धौलपुर पेट्रोल पंप की वारदात सीसीटीवी में कैद

राजस्थान के धौलपुर में एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मालिक को निशाना बनाया। यह वारदात सीसीटीवी में कैद है और पुलिस जांच कर रही है।

Dholpur Crime News: धौलपुर के सदर थाना इलाके के जाटौली गांव के पास शनिवार की शाम को एक पेट्रोल पंप पर तीन बदमाशों ने की फायरिंग की। फायरिंग की वारदात सीसीटीवी में कैद है। पेट्रोल पम्प कर्मी के हाथ मे लगी गोली जबकि पंप का मालिक बाल बाल बच गया। बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाश कार्ड से पैसे देने के लिए अंदर गए और पेट्रोल कर्मी को अंदर ले जाकर पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर बाइक सवारों ने फायरिंग की। घायल को उपचार के लिए कराया जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सदर थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है।

वारदात सीसीटीवी में कैद

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि एक पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार तीन लोग उतरते हैं। पेट्रोल पंप कर्मी से कुछ बात करते हैं और धीरे धीरे कैश काउंटर की तरफ बढ़ते हैं। कुछ देर के बाद गोली की आवाज आती है और बदमाश अपनी बाइक की तरफ जाने लगते हैं। लोगों उनके रास्ते में ना आएं लिहाजा फायरिंग भी करते हैं। बाइक पर पहले एक बदमाश बैठता है फिर आपाधापी में दोनों बदमाश सवार होकर भाग जाते हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी ने उन्हें पुख्ता सुराग हासिल हो चुका है और जल्द ही बदमाश कानून की गिरफ्त में होंगे।

End Of Feed