बिहार की यही सच्चाई है...इंजन-पुल के बाद अब मोबाइल टावर को ही चोरों ने गायब कर दिया

बिहार में कभी रेल का इंजन चोरी हो जाता है तो कभी पुल। पहले ही इन चोरियों को लेकर पुलिस निशाने पर है, अब चोरों का एक और कारनामा सामने आया है। यहां चोरों ने एक मोबाइल कंंपनी के टावर को ही चुरा लिया है। इस मामले में पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी है।

बिहार में मोबाइल टावर की चोरी

मानिए या न मानिए बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है...यही सच्चाई है। बिहार में कभी रेलवे का इंजन गायब हो जाता है तो कभी पुल और तो और राज्य में अब मोबाइल टावर भी सुरक्षित नहीं है, वो भी पटना में ही। चोरों ने एक मोबाइल टावर को चुरा लिया है।

संबंधित खबरें

बताया अधिकारी

संबंधित खबरें

पटना में चोरों ने खुद को मोबाइल कंपनी का अधिकारी बताकर 19 लाख रुपये का पूरा मोबाइल टावर चुरा लिया। चोर अधिकारी बनकर आए थे। जिसकी जमीन पर टावर लगा था, उसे कहा कि कंपनी बंद हो गई है, इसलिए टावर हटा रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed