Divya Pahuja Murder Case: पुलिस को बड़ी कामयाबी, हत्या के 11 दिन बाद टोहाना के नहर में मिली मॉडल दिव्या पाहूजा की लाश

Divya Pahuja Murder Case: मॉडल दिव्या पाहूजा की हत्याकांड में हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस को मॉडल का शव मिल गया है। दिव्या का शव टोहना के नहर में मिला है।

टोहना के नहर में मिली दिव्या की लाश।

Divya Pahuja Murder Case: मॉडल दिव्या पाहूजा की हत्याकांड में हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस को मॉडल का शव टोहना के एक नहर में मिला है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस शव की तलाश लगातार कर रही थी। हत्या के 11 दिन बाद दिव्या का शव बरामद हुआ है। शव को बरामद करने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने इसकी शिनाख्त की। दिव्या के घरवालों ने कहा है कि शव उनकी बेटी का ही है। आरोपियों ने पूजा को मारकर उसका शव नहर में फेंक दिया था।

2 जनवरी को हुई दिव्या की हत्या

दिव्या पाहूजा की हत्या 2 जनवरी को सिटी पॉइंट होटल में गोली मारकर कर दी गई थी। जिसके बाद देर रात करीब 11 बजे आरोपी बलराज गिल और रवि बांगा शव को बीएमडब्ल्यू कार में लेकर निकल गए थे। तभी से पुलिस टीम इनकी तलाश में जुटी थी। बीएमडब्ल्यू कार तो पटियाला बस स्टैंड पर लावारिस खड़ी मिल गई थी लेकिन ये दोनों फरार थे। दिव्या को दो जनवरी को पांच लोग होटल सिटी प्वाइंट ले गए थे और होटल के एक कमरे में कथित रूप से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।

मामले में 20 वर्षीय महिला गिरफ्तार

इससे पहले पूर्व मॉडल की हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस ने गत सोमवार को मुख्य आरोपी और होटल मालिक अभिजीत सिंह की दूसरी साथी 20 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार महिला की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ में मित्राऊं एक्सटेंशन की मेघा के रूप में की गई है। आरोप है कि मेघा ने कथित तौर पर हत्या के बाद अपराध में इस्तेमाल हथियार, दस्तावेजों और दिव्या के निजी सामान को छिपाने में अभिजीत की मदद की थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मेघा को शहर की अदालत में पेश करने के बाद दो दिन की पुलिस हिरासत में ले लिया है।

End Of Feed