MP में डबल मर्डर, मां-बेटी की बेरहमी से हत्या; इस हालत में मिलीं डेडबॉडी
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या की हत्या से सनसनी फैल गई। इस जघन्य हत्याकांड से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए परिजनों और लोगों ने घटनास्थल के पास खड़े एक ऑटो में तोड़फोड़ भी की।

(सांकेतिक फोटो)
नर्मदापुरम : पीलीखंती इलाके में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े मां और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान पूजा मौर्य और उनकी बेटी पल्लवी मौर्य के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) गुरकरण सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित किए।
इस जघन्य हत्याकांड से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए परिजनों और लोगों ने घटनास्थल के पास खड़े एक ऑटो में तोड़फोड़ भी की। एसपी गुरकरण सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना शाम करीब साढ़े पांच से छह बजे के बीच की है। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो मां-बेटी की लाशें वहां पड़ी मिलीं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है।
एसपी ने कहा कि हमने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया है और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य हमें प्राप्त हुए हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है और सभी की निगाहें अब पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।
पहले भी हुई घटना
इससे पहले ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश के कटनी से सामने आई थी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में घटित इस वारदात में तीन युवकों ने मिलकर अपने ही एक साथी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी थी। कटनी के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया था कि 11 अप्रैल की सुबह कटनी साउथ स्टेशन के पास लखेरा क्षेत्र निवासी अजय उर्फ अज्जू भूमिया की लाश क्षत-विक्षत हालत में बरामद की गई थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने संदेह के आधार पर तुषार रजक नामक युवक को हिरासत में लिया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ। तुषार ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अजय की हत्या की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के मालदा में पति ने गला घोंटकर पत्नी को मारा; आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

Unnao: उन्नाव में सामूहिक हत्याकांड, परिवार को मारकर शख्स ने की आत्महत्या

गुजरात: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने पर 14 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

गजब है भाई! ATM को नहीं हुआ नुकसान तो कैसा 10 लाख चोरी कर ले गया शातिर

पाकिस्तान को देता था खुफिया जानकारी; पंजाब पुलिस को लगी भनक; 2 जासूस गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited