Burnt Alive:बिहार में इज्‍जत लूटने में नाकाम रहने पर मां-बेटी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला

Bihar Mother Doughter Burnt Alive: बिहार के अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।

बिहार से एक खबर ऐसी सामने आई है जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे

Bihar Burnt Alive: बिहार से एक खबर ऐसी सामने आई है जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे, यहां एक मां-बेटी को एक है शख्स ने अपनी हवस का शिकार ना बना पाने के गुस्से में जिंदा जला दिया, दोनों की मौत हो गई है। दुष्कर्म की नीयत से घर में घुसे गांव के एक युवक ने मंसूबे में विफल होने पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

आग फैलने से मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं इसके बाद मची अफरातफरी के बीच मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उन्‍हें वहां से निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन दोनों ही बहुत बुरी तरह से जलीं थीं जिसके बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया।

End Of Feed