दर्दनाक! मां ने अपने मासूम बेटे को गला घोंटकर मारा, फिर उसी तार से फंदा लगाकर दे दी जान

प्रतीकात्मक फोटो

एक मां अपने ही बेटे की जान ले सकती है आपका जबाव ना में होगा लेकिन ऐसा ही हुआ है यूपी के कानपुर में ये दर्दनाक वाकया सामने आया है यहां एक मां ने अपने दो साले के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी फिर जिस तार से बेटे का गला घोंटा उसी तार का फंदा लगाकर उसने अपनी भी जान दे दी।

ये घटना कानपुर की है यहां 22 साल की सीमा नाम की युवती की शादी विशाल से हुई थी और उनके 2 साल का बेटा भी था महिला का अपने पति से विवाद बना रहता था वहीं मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराली बंधक बनाकर मारपीट करते थे।

घटनास्थल पर मृतका सीमा का शव बिजली के तार के सहारे लटकता मिला, जबकि मासूम का शव बगल के कमरे में सोफे पर पड़ा मिला उसके मुंह से खून निकाल रहा था, मासूम की हत्या बिजली के तार से गला कसकर की गई है। सीमा की शादी साल 2019 को मसवानपुर निवासी विशाल से की हुई थी जो एक निजी कंपनी में कंपनी में सेल्समैन है, दोनों के दो साल का बेटा मनन था।

End Of Feed