हत्यारी मां! मां ने अपने 3 बच्चों को नदी में डुबोकर मार डाला, यूपी के औरैया की दिल दहला देने वाली घटना
Killer Mother Auraiya UP: यूपी के औरैया जिले में एक मां ही अपने 3 बच्चों की हत्यारिन बन गई और उसने अपने 3 बच्चों को डुबोकर मार डाला, मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।
औरैया जिले में एक मां ही अपने 3 बच्चों की हत्यारिन बन गई
- औरैया में एक महिला अपने 4 बच्चों को लेकर उनकी हत्या करने नदी किनारे पहुंची थी
- मां ने अपने दो बच्चों को नदी में तब तक डुबोए रखा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई
- तीसरे को बीच नदी में फेंक दिया चौथा बेटा जो 8 साल का है उसकी जान जैसे तैसे बची
Auraiya Killer Mother News: उत्तर प्रदेश के औरैया से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते जी हां यहां एक मां ने अपने ही बच्चों को नदी में डुबोकर मार डाला एक नहीं बल्कि 4 बच्चों को मारने का प्रयास किया, जिसमें से 3 बच्चों की मौत हो गई है।मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चों के शव बरामद किए हैं।
वहीं आरोपी मां को पुलिस के शिकंजे में है, इस घटना की बहुत चर्चा हो रही है और लोग कह रहे हैं कि कैसे एक मां अपने कलेजे के टुकड़े को मार सकती है।
जानें क्या था औरैया में 3 बच्चों की हत्या का घटनाक्रम
औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र में ये निर्मम हत्याकांड सामने आया है, एक महिला अपने 4 बच्चों को लेकर उनकी हत्या करने नदी किनारे पहुंची थी, मां ने अपने दो बच्चों को नदी में तब तक डुबोए रखा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई वहीं तीसरे डेढ़ साल के एक बच्चे को उठाकर सीधे नदी फेंका जिसका शव बाद में बरामद हो गया वहीं चौथा बेटा जो 8 साल का है उसकी जान जैसे तैसे बच गई।
अपने 4 और 5 साल के दो बेटों को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया
बताते हैं कि मां जिसका नाम प्रियंका है उसने अपने 4 और 5 साल के दो बेटों को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया इसके बाद उन्हें नदी में डुबोने लगी बच्चे छटपटाते रहे लेकिन मां उनकी जान लेकर ही मानी।
ये भी पढ़ें-Suchna Seth News: बैग में रखी थी बेटे की लाश और टैक्सी में शांति से बैठी थी 'हत्यारी' मां सूचना सेठ
पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है
8 साल का जो बेटा बच गया है उसी ने पुलिस के मां के इस जघन्य हत्याकांड के बारे मे बताया फिर पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है और उससे घटना की वजह जानने का प्रयास कर रही है।
गोताखोरों की मदद से पुलिस ने तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला
गोताखोरों की मदद से पुलिस ने तीनों बच्चों को एक-एक कर पानी से बाहर निकाला हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited