रौंगटे खड़े कर देगा VIDEO, मध्य प्रदेश में दबंगों ने दो महिलाओं को जिंदा जमीन में गाड़ा
MP Crime News: घटना मध्य प्रदेश के रीवा जिले की है। बताया जा रहा है कि दो महिलाएं सड़क निर्माण का विरोध कर रही थीं, जिसके बाद दबंगों ने उन पर मुरुम डालकर उन्हें जिंदा दफनाने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
women buried alive in Rewa
MP Crime News: मध्य प्रदेश से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। यहां दो महिलाओं को दबंगों ने जिंदा ही जमीन में गाड़ दिया। महिलाएं चीखती-चिल्लाती रहीं, दया की भीख मांगती रहीं, लेकिन दबंगों ने उनकी एक न सुनी। दोनों महिलाओं पर मुरुम डालकर उन्हें कमर तक जमीन में दफनाने का प्रयास किया गया। पुलिस के मुताबिक, घटना रीवा जिले की है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो मंगावा थाना क्षेत्र के हिनोता जोरोट गांव की है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाओं को दबंगों ने जमीन में गाड़ दिया है। एक महिला कमर तक जमीन में है तो दूसरी महिला का बस सिर बाहर है। दोनों महिलाएं चीख रही हैं, चिल्ला-चिल्लाकर रहम की भीख मांग रही हैं।
सड़क निर्माण का कर रही थीं विरोध
घटना को लेकर एएसपी विवेक लाल ने बताया कि दोनों महिलाएं सड़क निर्माण का विरोध कर रही थीं, जिसके चलते दबंगों ने उन्हें जिंदा दफनाने का प्रयास किया। महिलाओं की पहचान ममता और आशा पांडे के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वायरल हो रहे वीडियो को भोपाल कांग्रेस नाम के एक्स पेज से पोस्ट किया गया है। इसमें कहा गया है कि भाजपा के 20 साल के कुशासन का नतीजा है कि हर जिले में गुंडे पनप रहे हैं। यह वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मंगावा गांव का है, जिसमें कुछ गुंडों द्वारा महिलाओं की हत्या का प्रयास किया जा रहा है।महिला सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश वैसे भी जीरो है और यह घटना बेहद मार्मिक और शर्मनाक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited