MP: प्रिंसिपल साहब छात्रों को ले जा रहे थे चर्च और पढ़ा रहे थे बाइबल, रंगे हाथ पकड़ाए तो पुलिस ने कस दिया शिकंजा
इस मामले का पता तब चला स्कूल पर बाल कल्याण समिति ने छापा मारा। बाल कल्याण समिति के औचक निरीक्षण में यह बात सामने आई कि बिना किसी सूचना के स्कूल चर्च ले जाने और बाइबल पढ़ाने में जुटा है, जिसके बाद इसकी शिकायत की गई और फिर मामला दर्ज हुआ।
छात्रों को बाइबल पढ़ाने, चर्च ले जाने के आरोप में प्रिंसिपल पर मामला दर्ज
देश भर में आए दिन धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद होते रहता है। ईसाई से लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगते रहा है, इसी बीच मध्यप्रदेश में एक प्रिंसिपल के खिलाफ छात्रों को चर्च ले जाने और बाइबल पढ़ाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद से प्रिंसिपल फरार बताया जा रहा है।
एक गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के मंडला में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक और छात्रावास के अधीक्षक के खिलाफ कथित रूप से छात्रों को बाइबल पढ़ाने और उन्हें चर्च ले जाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में छात्रावास अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने क्या कहा
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी योगेश पराशर की एक रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जब उनकी टीम ने मवई पुलिस थाना क्षेत्र के घोरेघाट पंचायत क्षेत्र में सेंट जोसेफ स्कूल का दौरा किया, तब ये मामला सामने आया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान स्कूल के प्रिंसिपल फादर जीबी सेबस्टियन और छात्रावास अधीक्षक कुंवर सिंह के रूप में हुई है।
प्रिंसिपल फरार
मवई पुलिस थाने के प्रभारी संतोष सिसोदिया ने कहा- "कुंवर सिंह को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था, जबकि सेबस्टियन फरार है। हमने कुंवर की रिमांड के लिए आवेदन दायर किया है, लेकिन अदालत ने अभी तक कोई आदेश नहीं दिया है।"
ऐसे खुला राज
बाल कल्याण समिति के सदस्य ओंकार सिंह और अनुराग पांडे ने 4 मार्च को स्कूल के छात्रावास का औचक दौरा किया था। तब उन्होंने बच्चों को बाइबिल का पाठ पढ़ाते हुए और चर्च ले जाते हुए पाया था। जिसके बाद सेबेस्टियन और सिंह के खिलाफ बाल श्रम (रोकथाम और विनियमन) अधिनियम, भारतीय दंड संहिता, किशोर न्याय अधिनियम, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बांग्लादेशी हमलावर के रिमांड का पहला दिन, शहजाद को सैफ के घर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी मुंबई पुलिस
सैफ पर हमला करने के बाद मुंबई से इसलिए नहीं भागा था शहजाद! आराम से बस स्टॉप पर था सोया
Cyber Fraud: कस्टम और ED अधिकारी बनकर ठगी करने वालों के हाथों शख्स ने गंवाए 11 करोड़ रुपये
सैफ के हमलावर ने गुनाह तो कबूल किया लेकिन मकसद नहीं बताया, अब पुलिस हिरासत में उगलेगा राज, कोर्ट ने हिरासत में भेजा
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited