कैमरे में कैद मुख्तार अंसारी के गुर्गे की रंगबाजी, देखें Video

मुख्तार अंसारी के अवैध अड्डों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन आपने देखा होगा कि जिस किसी शख्स की मानसिकता ही आपराधिक हो वो सुधर नहीं पाता है। मुख्तार अंसारी का एक गुर्गा जो जमानत पर जेल से बाहर है उसने गांव वालों के बीच अपनी शेखी बघारते हुए कहा कि वो जो कुछ कहता है उसे अंजाम तक जरूर पहुंचाता है।

मुख्तार अंसारी के खिलाफ यूपी सरकार की कार्रवाई जोरों पर है। जहां एक तरफ उसके अवैध संपत्तियों को जमींदोज किया जा रहा है तो दूसरी तरफ उसके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यहां पर हम मुख्तार अंसारी के एक गुर्गे की भाषा को सुना रहे हैं जिसके बाद आप फैसला कर सकते हैं कि अपराधियों के खिलाफ किस तरह की भाषा का इस्तेमाल होना चाहिए। वीडियो में जो लोगों के बीच खाट पर एक शख्स बैठा हुआ है जो अपनी बहादुरी के गान गा रहा है। उस शख्स का नाम अंगद राय है। वो इस समय जमानत पर है। 2009 के एक मामले में उसके खिलाफ 14 मार्च को जिरह होनी है। मामले का वादी गाजीपुर पुलिस के बड़े अधिकारियों के सामने पहुंचा और कहा कि वो गवाही देने के लिए तैयार है। मामले का वादी पप्पू गिरि बताते हैं कि 2009 में इस शख्स से कहासुनी हुई थी। और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। लेकिन वो किसी कि धमकी से नहीं डरते हैं। वो निश्चित तौर पर गवाही देंगे। आप इस वीडियो में सुन सकते हैं कि मुख्तार का गुर्गा क्या कह रहा है।

संबंधित खबरें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed