Lawrence Bishnoi: लॉरेंस के निशाने पर मुंबई की एक बड़ी फिल्मी हस्ती, खुफिया इंटेल के बाद अलर्ट पर महाराष्ट्र पुलिस

Lawrence Bishnoi News: बिश्नोई गैंग से जुड़े एक बड़े शूटर से हाल ही में हुई पूछताछ के दौरान ये खुलासा हुआ है। पूछताछ के दौरान लॉरेंस की इस प्लानिंग और साजिश के बारे में और भी कुछ बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर मुंबई की एक बड़ी फिल्मी हस्ती।

Lawrence Bishnoi News: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की साजिश के बारे में नया खुलासा हुआ है। खुफिया एजेंसियों इस गैंगस्टर को लेकर अहम इनपुट हाथ लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को मिले इंटेल इनपुट में यह बात सामने आई है कि मुंबई की एक बड़ी फिल्मी हस्ती लॉरेंस के निशाने पर है। जानकारी यह भी सामने आई है कि बिश्नोई ने इस नामचीन फिल्मी सितारे के लिए कुछ शहरों में अपने गुर्गों को एक्टिवेट किया है।

कुछ शहरों में अपने गुर्गों को एक्टिवेट किया

बिश्नोई गैंग से जुड़े एक बड़े शूटर से हाल ही में हुई पूछताछ के दौरान ये खुलासा हुआ है। पूछताछ के दौरान लॉरेंस की इस प्लानिंग और साजिश के बारे में और भी कुछ बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एजेंसियों ने इस खुफिया जानकारी को गृह मंत्रालय से साझा किया है। इनपुट मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने मुंबई समेत महाराष्ट्र पुलिस को भी इस बारे में अलर्ट कर दिया है।

अभिनेता को अभी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

साथ ही उन दूसरे राज्यों को भी अलर्ट किया गया है जहां इन गुर्गों के एक्टिव होने की खुफिया जानकारी हाथ लगी है। जो अभिनेता गैंगस्टर के निशाने पर है उसे अभी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। बताया जा रहा है कि इस नए खुलासे के बाद मुंबई पुलिस अभिनेता की सुरक्षा की रिव्यू दोबार कर सकती है।

End Of Feed