अंबानी परिवार धमकी मामले में मुंबई पुलिस की कामयाबी, दरभंगा में पकड़ा गया आरोपी

Ambani family threat call: गत बुधवार को एक व्यक्ति ने मुंबई के सर एचएन फाउंडेशन अस्पताल को फोन पर धमकी दी। फोन करने वाले व्यक्ति ने अस्पताल को बम से उड़ाने और अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी। कॉलर ने पांच घंटे के भीतर दो बार अस्पताल को धमकाया।

ambani threat

गत बुधवार को एक व्यक्ति ने फोन पर अंबानी परिवार को धमकी दी।

मुख्य बातें
  • बुधवार को एक व्यक्ति ने फोन कर सर एचएन फाउंडेशन अस्पताल को धमकी दी
  • व्यक्ति ने अस्पताल को बम से उड़ाने एवं अंबानी परिवार को मारने की धमकी दी
  • मुंबई पुलिस की टीम ने नंबर को ट्रेस किया, बिहार के दरभंगा से पकड़ा गया शख्स
Ambani family threat call: अंबानी परिवार को फोन पर धमकी दिए जाने के मामले में मुंबई पुलिस ने बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस इस व्यक्ति को लेकर मुंबई आ रही है। मुंबई पुलिस का कहना है कि मामले में उसकी जांच जारी है। बता दें कि बुधवार को एक व्यक्ति ने मुंबई के सर एचएन फाउंडेशन अस्पताल को फोन पर धमकी दी। फोन करने वाले व्यक्ति ने अस्पताल को बम से उड़ाने और अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी। कॉलर ने पांच घंटे के भीतर दो बार अस्पताल को धमकाया। आरोपी ने अस्पताल को बम से उड़ाने के साथ-साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, उनके बेटों आकाश एवं अनंत को जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी ने फोन पर दो बार अस्पताल को दी धमकी

रिपोर्टों के मुताबिक आरोपी ने अस्पताल को फोन पर पहली धमकी दिन के 12 बजकर 57 मिनट पर और दूसरी धमकी शाम पांच बजकर चार मिनट पर दी। मामला सामने आने पर पुलिस ने केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू की। धमकी मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से बयान भी जारी किया। बयान में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने कहा कि हम पुलिस को धमकी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं, मुंबई पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई। फिर स्पेशल टीम ने मोबाइल से कॉल करने वाले व्यक्ति को रडार पर लिया। पुलिस मोबाइल नंंबर को ट्रेस करते हुए आरोपी तक पहुंची।

एंटीलिया के पास मिली थी विस्फोटकों से लदी एसयूवी

फरवरी 2021 में अंबानी के आवास एंटीलिया के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी मिली थी। विस्फोटकों में जिलेटिन की छड़ें पाई गईं। मामले को हाई प्रोफाइल देखते हुए एंटीलिया की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई। इस मामले में तत्कालीन पुलिस अधिकारी सचिन वाझे समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि वाझे पुलिस महकमे में अपना पूराना रसूख वापस पाना चाहता था, इसलिए उसने अंबानी परिवार की सुरक्षा को लेकर साजिश रची।

सरकार ने मुकेश अंबानी को दी है 'जेड प्लस' सुरक्षा

अंबानी परिवार को मिल रहीं धमकियों के बाद सरकार ने उनकी सुरक्षा और मजबूत बनाने का निर्णय लिया। गत सितंबर के अंतिम सप्ताह में सरकार ने मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ाकर 'जेड प्लस' कर दी। केंद्रीय खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अंबानी पर खतरे की समीक्षा किए जाने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया। बता दें कि मुकेश अंबानी को पहली बार 2013 में ‘भुगतान आधार’ पर सीआरपीएफ कमांडो का 'जेड' श्रेणी का सुरक्षा कवर दिया गया था। जबकि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को 'वाई प्लस' श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited