बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, हत्या की बताई 3 वजहें

बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 20244 की रात को उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास खड़े थे।

Babab siddiqui

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने स्पेशल मकोका कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। तकरीबन 4590 पन्नों की चार्जशीट में 26 गिरफ्तार आरोपी नामजद, 3 आरोपी वांटेड हैं। वांटेड आरोपियों में जीशान अख्तर, शुभम लोनकर, अनमोल बिश्नोई शामिल हैं। चार्जशीट में मुंबई पुलिस ने 210 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं।

हत्या की तीन वजहें

पुलिस ने चार्जशीट में हत्या की वजह का भी जिक्र किया है। पुलिस की जांच के मुताबिक, हत्या की तीन प्रमुख वजह थीं- सलमान खान से करीबी, अनुज थप्पन की आत्महत्या का बदला और बिश्नोई गैंग की सर्वोच्चता स्थापित करना और अपना खौफ बढ़ाना। हत्या की इन तीन वजहों को स्थापित करने के लिए पुलिस ने शुभम लोनकर के फेसबुक पोस्ट को भी आधार बनाया।

बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस ने पूरे केस पर मकोका (MCOCA) लगाया है। गिरफ्तार सभी 26 आरोपियों पर मकोका के तहत अब मामला कोर्ट में चलेगा। बाबा सिद्दीकी हत्या मामला में क्राइम ब्रांच और मुंबई पुलिस जांच कर रही है। अब तक, 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीन आरोपी-शुभम रामेश्वर लोनकर, जीशान मोहम्मद अख्तर और अनमोल बिश्नोई मामले में वांछित आरोपी हैं।

बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 20244 की रात को उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास खड़े थे। बाबा सिद्दीकी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी मौत हो गई थी।

क्या है मकोका?

महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ट क्राइम एक्ट यानी कि मकोका जिसे महाराष्ट्र सरकार ने 1999 में बनाया था। इसका उद्देश्य राज्य से संगठित अपराध को रोकना है। एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ भी मकोका लगाया गया है। यह कानून दिल्ली में भी लागू है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2002 में इसे राष्ट्रीय राजधानी में लागू कर दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited