Kota Suicide: 'मम्मी-पापा, मैं JEE नहीं कर सकती', सॉरी, मम्मी और पापा', कोटा में एक और स्टूडेंट ने कर लिया सुसाइड

Kota JEE Student Suicide:राजस्थान के कोटा शहर में पढ़ाई के दबाव में आकर सुसाइड करने का एक और मामला सामने आया है, यहां एक छात्रा ने अपने माता-पिता के नाम सुसाइड नोट लिखा और आत्महत्या कर ली।

कोटा में एक छात्रा ने अपने माता-पिता के नाम सुसाइड नोट लिखा और आत्महत्या कर ली

Kota JEE Student Suicide:राजस्थान के कोटा में एक 18 वर्षीय जेईई अभ्यर्थी (JEE aspirant ) ने आत्महत्या कर ली, उसने अपने माता-पिता के लिए एक सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें कहा गया कि वह जेईई करने में असमर्थ है। कोटा में करीब एक हफ्ते में और कुल मिलाकर इस साल यह दूसरी आत्महत्या है।

संबंधित खबरें

जेईई मेन्स की तैयारी कर रही पीड़िता ने कोटा के शिक्षा नगरी इलाके में अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। उसकी परीक्षा 31 जनवरी को होने वाली थी, पुलिस को मिले सुसाइड नोट में निहारिका जो महज 18 साल की थी ने खुद को "सबसे बुरी बेटी" बताया और कहा कि यह "उसका आखिरी विकल्प" था।

संबंधित खबरें

नोट में लिखा है, "मम्मी और पापा, मैं जेईई नहीं कर सकती। इसलिए, मैं आत्महत्या कर रही हूं। मैं हारी हुई हूं। मैं ही इसकी वजह हूं। मैं सबसे बुरी बेटी हूं। सॉरी, मम्मी और पापा। यह आखिरी विकल्प है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed