Meerut Murder Case: सौरभ हत्याकांड मामले में मेरठ की जेल में बंद मुस्कान बोली- 'उसे सरकारी वकील दिया जाए'
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा कि बंदी का यह अधिकार है कि अगर उसके पास निजी वकील नहीं है, तो उसे सरकारी वकील दिया जाए। इसी के तहत मुस्कान का प्रार्थना पत्र कोर्ट में भेजा जा रहा है।

सौरभ मर्डर केस के आरोपी
मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान ने जेल अधीक्षक से गुहार लगाई है। उसने अपने केस को लड़ने के लिए सरकारी वकील की मांग की है। मुस्कान ने जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपकर यह मांग की है। जेल अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान ने शनिवार को उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। मुलाकात के दौरान उसने अपनी परेशानी बताई और सरकारी वकील के बारे में बात की।
वहीं, इस मामले में सह-आरोपी साहिल ने अभी सरकारी वकील लेने पर कोई फैसला नहीं लिया है। उसका कहना है कि वह पहले अपने परिवार वालों से बात करेगा। अगर वे उसका केस नहीं लड़ते, तभी वह आगे निर्णय लेगा।
ये भी पढ़ें- मेरठ हत्याकांड में खुली नई परतें, धड़ से अलग गर्दन, शरीर से अलग हाथ.. ऐसे ली मुस्कान और साहिल ने सौरभ की जान
जेल अधीक्षक ने बताया कि रविवार होने के कारण कोर्ट में अर्जी सोमवार को दी जाएगी। मुस्कान और साहिल दोनों नशे की लत से जूझ रहे हैं। चिकित्सा परीक्षण में यह बात सामने आई है कि दोनों नशे के आदी हैं। जेल प्रशासन ने इनकी स्थिति को देखते हुए इलाज शुरू कर दिया है। जेल अधीक्षक और डॉक्टरों की निगरानी में दोनों का उपचार चल रहा है। नशे से छुटकारा दिलाने के लिए दवाइयों के साथ-साथ काउंसलिंग भी की जा रही है। जेल में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र के जरिए दोनों को योग, ध्यान और शारीरिक गतिविधियों में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें- जेल में 'नशे' के लिए तड़प रहे मेरठ सौरभ हत्याकांड के दोनों आरोपी, खाने से इंकार, मांग रहे मारिजुआना, मॉर्फिन
वीरेश राज शर्मा ने बताया कि नशे के कारण होने वाले 'विड्रॉल सिम्टम्स' (नशा छोड़ते वक्त होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलाव) को रोकने के लिए भी दवाएं दी जा रही हैं। केंद्र 10 से 15 दिनों में दोनों को नशे से मुक्त कराने की कोशिश में है।
जेल अधीक्षक ने यह भी कहा कि मेरठ जिला कारागार में कई बंदी नशे की समस्या के साथ आते हैं। समाज में नशे की बढ़ती समस्या को देखते हुए जेल में नशा मुक्ति केंद्र चलाया जाता है। यहां काउंसलिंग, योग और अन्य गतिविधियों के जरिए बंदियों को नशे से दूर करने की कोशिश की जाती है। मुस्कान और साहिल के मामले में भी यही प्रयास जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

औरेया में सौरभ हत्याकांड जैसा मामला, शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराया पति का मर्डर, हत्या के लिए दी थी सुपारी

यहां दोहराया गया मेरठ जैसा हत्याकांड, बीवी ने प्रेमी संग मिलकर पति को दी खौफनाक मौत; गेहूं के खेत में...

Tamil Nadu: मदुरै में 38 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर और पूर्व DMK पदाधिकारी के भतीजे की हत्या

Meerut Saurabh Murder: सौरभ हत्याकांड में जेल में मुस्कान के बाद साहिल ने भी मांगी 'सरकारी वकील' की मदद-Video

Saharanpur Crime: अपने 3 बच्चों की हत्या और पत्नी पर गोली चलाना वाला आरोपी BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited