Jharkhand News: सुल्ताना और घनश्याम दास की शादी से नाराज चल था मामा सुलेमान, आरोप- शराब में जहर मिलाकर कर दी हत्या
Jharkhand News: सुल्ताना ने दावा किया कि मरने से पहले उसके पति घनश्याम दास ने बताया कि था कि उसने सुलेमान मियां और चार अन्य लोगों के साथ शराब पी थी। आरोप है कि सुलेमान ने घनश्याम दास की शराब में जहर मिलाया था।
इंसाफ के लिए भटक रही सुल्ताना (सांकेतिक फोटो)
Jharkhand News: झारखंड में एक मुस्लिम महिला ने अपने पति की हत्या का आरोप मुंह बोले मामा पर लगाया है। महिला का आरोप है कि एक हिंदू से शादी करने की वजह से मामा सुलेमान नाराज चल रहे थे। इसके चलते उन्होंने महिला के पति घनश्याम दास की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, मामला कोडरमा जिले का है। महिला ने बीते साल दिसंबर में पति की हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक वह इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोमचांच की रहने वाली सुल्ताना खातून के पहले पति की मौत हो चुकी है। पहली शादी से उसके दो बच्चे हैं। पति की मौत के बाद सुल्ताना करीब तीन साल तक विधवा की तरह जिंदगी जीती रही, इसी दौरान उसे गांव के ही हिंदू युवक घनश्याम दास से प्यार हो गया। दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली और बच्चों के साथ रहने लगे, लेकिन सुल्ताना के रिश्ते के मामा सुलेमान को यह शादी नागवार गुजरी। सुल्ताना का आरोप है कि शादी के समय उन्होंने धमकी भी दी थी।
शादी के 10 महीने बाद की हत्या
सुल्ताना का कहना है कि उसकी दूसरी शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 10 महीने बाद अचानक से 13 दिसंबर, 2023 को उसके पति की हत्या कर दी गई। इसके अगले से दिन सुल्ताना ने थाने पहुंचकर सुलेमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सुल्ताना का आरोप है कि उसके मुंह बोले मामा सुलेमान ने शराब में जहर मिलाकर घनश्याम दास को पिला दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। सुल्तना ने बताया कि घनश्याम दास मजदूरी करता था।
मरने से पहले पति ने बताया सच
सुल्ताना ने बताया कि 13 दिसंबर की रात जब उसके पति घर आए तो उन्हें बार-बार उल्टी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स के लिए रेफर कर दिया। हालांकि, रिम्स पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुल्ताना ने दावा किया कि मरने से पहले उसके पति घनश्याम दास ने बताया कि था कि उसने सुलेमान मियां और चार अन्य लोगों के साथ शराब पी थी। उसने आरोप लगाया कि सुलेमान ने शराब में जहर मिलाया था, जिससे उसके पति की मौत हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited