Kolkata Rape : प्रेसीडेंसी जेल के सेल नंबर 21 में है संजय राय, रात के खाने में दिया गया मटन और रोटी

Kolkata rape and murder Case : जेल मैनुअल के मुताबिक शुक्रवार की शाम को उसे खाने में मटन और रोटी दिया गया। प्रेसीडेंसी जेल काफी महत्वपूर्ण है, इसका अपना एक ऐतिहासिक महत्व भी है। आजादी के दौरान कई सारे स्वतंत्रता सेनानी इसी जेल में बंद थे।

sanjay rai

कोलकाता के केजी कर अस्पताल में नौ अगस्त को हुई जघन्य घटना।

Kolkata rape and murder Case : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 31 साल की ट्रेन डॉक्टर का रेप और हत्या के आरोप में गिरफ्तार संजय राय को प्रेसीडेंसी जेल में के सेल नंबर 21 में रखा गया है। जेल मैनुअल के मुताबिक शुक्रवार की शाम को उसे खाने में मटन और रोटी दिया गया। प्रेसीडेंसी जेल काफी महत्वपूर्ण है, इसका अपना एक ऐतिहासिक महत्व भी है। आजादी के दौरान कई सारे स्वतंत्रता सेनानी इसी जेल में बंद थे। हाल के दिनों की बात करें तो कुणाल घोष भी जेल के सेल नंबर 21 में बंद थे। इसी सेल के बगल में पार्थो चटर्जी भी बंद रहे।

पीड़ित परिवार को सीबीआई जांच पर भरोसा

कोलकाता के सरकारी अस्पताल में कथित बलात्कार के बाद महिला चिकित्सक की हत्या को लेकर देश भर में रोष के बीच पीड़िता के माता-पिता ने शुक्रवार को सीबीआई जांच पर भरोसा जताया। उन्होंने यह भी कहा कि वे आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं, जहां नौ अगस्त को उनकी बेटी का शव मिला था। चिकित्सक के पिता ने उत्तर 24 परगना जिले में अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, "शुरू से ही हमें लगा कि (राज्य) प्रशासन और पुलिस किसी को बचाने की कोशिश कर रही है, कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है क्योंकि एक अकेला व्यक्ति इस तरह के अपराध को अंजाम नहीं दे सकता।"

हाई कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपी

चिकित्सक की मां ने कहा कि उन्हें कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल की बात आश्वस्त करने वाली नहीं लगी। उन्होंने कहा, 'हमें लगा कि वे व्यापक तरीके से जांच नहीं कर रहे।' उन्होंने कहा, 'वे बहुत जल्दबाजी में थे।' अस्पताल के सेमिनार कक्ष में शव मिलने के एक दिन बाद कोलकाता पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। 13 अगस्त को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी। पीड़िता के पिता ने कहा, 'कोलकाता पुलिस ने हमें गुमराह करने की कोशिश की... हमें सीबीआई जांच पर भरोसा है।'

जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सकों के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'हम आने वाले दिनों में इस बारे में फैसला करेंगे।' शव मिलने के दिन से ही जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं और वे मेडिकल प्रतिष्ठानों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही न्याय की मांग कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में चिकित्क की मां ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि आर जी कर अस्पताल में सक्रिय किसी भी रैकेट का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited