Muzaffarpur Crime: बहन का था जीजा से अवैध संबंध, भाई ने जताया ऐतराज; महिला ने की सगे भाई की हत्या
Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर से हत्या की हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक बहन ने जीजा के साथ मिलकर अपने सगे भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही थी। इस दौरान उसके संबंध अपने जीजा के साथ बन गए। जब महिला के भाई को इसका पता चला तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।
बहन ने की अपने सगे भाई की हत्या
Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में महिला का जीजा से अवैध संबंध का विरोध करने पर महिला ने आपने भाई की हत्या कर शव को जला दिया। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक की पत्नी हत्याकांड को लेकर कांटी थाना में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंची। पुलिस ने हत्याकांड के जांच के दौरान शक के आधार पर मृतक के बहन सख्ती से पूछताछ किया तो महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
भाई रितेश कुमार ने किया था प्रेम प्रसंग का विरोध
डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 25 जुलाई को कांटी थाना क्षेत्र के अकुराहा खरगी गांव में एक युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने का मामला सामने आया था। मृतक युवक की पत्नी खुशबू कुमारी ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। छानबीन के दौरान हत्या के कई सुराग मिले। जांच के दौरान मृतक युवक की बहन कोमल कुमारी शक के दायरे में आ गई। सख्ती से पूछताछ करने पर कोमल ने स्वीकार किया कि उसके जीजा से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस कारण वह अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही थी। उसके सगे भाई रितेश कुमार ने इस प्रेम प्रसंग का विरोध किया था, जो कोमल को नागवार गुजरा। अपने भाई को रास्ते से हटाने के लिए कोमल ने अपने प्रेमी जीजा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद उन्होंने रितेश के शव को जबरन जला दिया। फिलहाल, पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अन्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस मामले का खुलासा होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited