Nagpur Fire Case: नागपुर के जिस फैक्टरी में विस्फोट से मर गए थे 6 लोग, उसके निदेशक-प्रबंधक को गिरफ्तार होते ही मिल गई जमानत

Nagpur Fire Case: पुलिस के अनुसार विस्फोट बृहस्पतिवार को दोपहर करीब एक बजे हुआ था। कुल नौ घायलों को शहर के दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था जिनमें से पांच महिलाओं और एक पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई।

नागपुर फायर कांड में आरोपियों को मिली जमानत

Nagpur Fire Case: नागपुर के जिस विस्फोटक फैक्ट्री में विस्फोट से 6 लोग मारे गए थे, उसके आरोपियों को गिरफ्तारी के साथ ही जमानत मिल लगी है। कारखाने में विस्फोट होने से छह श्रमिकों की मौत के एक दिन बाद शुक्रवार को कारखाना निदेशक और उसके प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में दोनों को जमानत मिल गयी।

50-50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत

एक अधिकारी ने इस लेकर जानकारी देते हुए PTI से कहा कि कि ‘चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक जय शिवशंकर खेमका और कारखाने के प्रबंधक सागर देशमुख को गिरफ्तार कर उन्हें आज यहां एक अदालत में पेश किया गया। हिंगना के न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) ने उन्हें 50-50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी।
End Of Feed