मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस को फोन कर शख्स बोला- 25 आतंकी पहुंच गए हैं मुंबई
नागपुर पुलिस को एक कॉल आई जिसमें दावा किया गया है कि अंबानी, बच्चन और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके लिए बम प्लांट भी कर दिया गया है। इस फोन कॉल के आने के बाद से मुंबई और नागपुर दोनों पुलिस अलर्ट हो गई है
मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन के घर को उड़ाने की मिली धमकी
महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस को एक धमकी भरा फोन कॉल आया है, जिसमें कहा गया है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) के घर को बम से उड़ा दिया जाएगा। एक अज्ञात व्यक्ति ने मंगलवार को नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके यह दावा किया है।
अलर्ट पर पुलिस
फोन करने वाले शख्स ने कहा कि अंबानी, बच्चन और धर्मेंद्र के घर के पास बम लगा दिए गए हैं। इस फोन कॉल के आते ही नागपुर पुलिस अलर्ट हो गई और तुरंत यह सूचना मुंबई पुलिस से शेयर की गई। जिसके बाद सभी घरों के बाहर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
एक और बड़ा दावा
फोन करने वाले ने यह भी दावा किया कि आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए हथियारों से लैस 25 लोग मुंबई के दादर पहुंच गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, फोन करने वाले ने यह भी दावा किया कि भारत की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए हथियारों से लैस 25 लोग दादर पहुंच गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited