Narayan Sai Bail: आसाराम के बेटे को मिली जमानत, पिता से मुलाकात के लिए मिली नारायण साईं को बेल
Narayan Sai Bail: आसाराम को रेप के केस में उम्रकैद की सजा हो चुकी है। आसाराम इस समय राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद है, जबकि नारायण साईं गुजरात की सूरत जेल में बंद है।
आसाराम से मिलने के लिए नारायण साईं को मिली बेल
- गुजरात हाइकोर्ट ने नारायण साईं की याचिका पर दिया लिखित आदेश
- जोधपुर जेल में बंद आसाराम से चार घंटे मुलाकात के लिए मिली इजाजत
- जेल में पिता पुत्र की मुलाकात के दौरान कोई ओर मौजूद नहीं रह सकता
Narayan Sai Bail: रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साईं को पिता से मिलने के लिए बेल मिल गई है। गुजरात हाइकोर्ट ने नारायण साईं की याचिका पर शर्तों के साथ बेल दी है।
ये भी पढ़ें- Asaram Bapu Sentenced: शिष्या से रेप के जुर्म में आसाराम दोषी करार, मिली उम्रकैद की सजा
11 साल से नहीं हुई है मुलाकात
सूरत की लाजपोर जेल में बंद स्वयंभू संत आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं को गुजरात हाईकोर्ट ने अपने पिता से मिलने के लिए जमानत दे दी है। वह जोधपुर जेल में चार घंटे तक आसाराम से मिल सकेंगे। आसाराम बापू पिछले 11 साल से जेल में बंद हैं और इस वजह से नारायण साईं उनसे नहीं मिल पाए हैं। इसलिए गुजरात हाईकोर्ट ने मानवीय आधार पर नारायण साईं की अपने पिता से मिलने की याचिका स्वीकार कर ली है।
हवाई मार्ग से जाएंगे नारायण साईं
नारायण साईं को एक विशेष विमान से सूरत जेल से जोधपुर ले जाया जाएगा। उनके साथ एक एसीपी, एक पीआई, दो हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल होंगे। कोर्ट ने नारायण साईं को सचिन पुलिस थाने में खर्च के तौर पर 5 लाख रुपए देने का भी आदेश दिया है। सचिन पुलिस थाने में पैसे जमा होने के बाद सरकार समय के बारे फैसला लेगी।
वकील ने दी जानकारी
नारायण साईं के वकील राजेन जाधव ने इस मामले को लेकर कहा- "हमने गुजरात हाई कोर्ट में नारायण साईं के लिए जो याचिका दायर की थी, वो इस तरह की थी कि उनके पिता आसाराम बापू जो जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं, वो कई बीमारियों से पीड़ित हैं। आसाराम बापू लंबे समय से ऐसी बीमारियों से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है...इसी वजह से हमने गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी कि नारायण साईं को उनसे मिलने की इजाजत दी जाए और उस अर्जी की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कई बातों को ध्यान में रखते हुए आदेश पारित किया कि नारायण साईं जो जोधपुर जेल में अपने पिता से मिलना चाहते हैं, उन्हें सूरत सेंट्रल जेल से जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया जाएगा, जहां वो 4 घंटे तक अपने पिता से मिल सकेंगे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited