मुजफ्फरपुर में देर रात घर में घुसे पड़ोसी, परिवार के तीन लोगों को मारी गोली, एक शख्स की मौत

मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में छोटा सुमेरा गांव में पड़ोसी ने घर में घुसकर तीन लोगों को गोली मार दी। जिसमें दादा-पोते गंभीर रूप से घायल हो गए और बेटे की गोली लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला आपसी विवाद का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

Firing

फायरिंग की घटना की जांच कर रही पुलिस

Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर से एक बड़ी वारदात सामने आई है। जहां एक परिवार के तीन लोगों को घर में घुसकर गोली मार दी गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पड़ोसी ने जमीनी विवाद और दरवाजे पर पानी गिरने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग और उसके बेटे और पोते को गोली मार दी। जिसके बाद मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। दादा और पोते की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

आरोपियों ने मृतक के सीने पर मारी थी गोली

यह घटना मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में छोटा सुमेरा गांव की है। आरोपियों ने रविवार देर रात को दादा सुरेश शाह, उनके बेटा अजय शाह और 13 साल का पोता अंकुश पर फायरिंग की। अजय शाह के भाई चंदन कुमान ने बताया कि राजा, राहुल और जितेंद्र शाह तीनों भाई हैं। रविवार देर रात को ये लोग सुरेश शाह के घर पर आकर खटखटाने लगे। इस दौरान घर में सभी लोग सो रहे थे। जब अजय ने आकर गेट खोला तो आरोपियों ने उसके सीने पर बंदूक सटाकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर सुरेश शाह और अंकुश भी आ गए। आरोपियों ने उनपर भी फायरिंग की।

ये भी पढ़ें - महाकुंभ के लिए चलेंगी हजारों नियमित और स्पेशल ट्रेन, रेल मंत्री ने की श्रद्धालुओं के लिए कई पहल की शुरुआत

6 राउंड की हुई फायरिंग

स्थानीय लोगों ने तुर्की थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी। जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई। फायरिंग के दौरान पोते अंकुश कुमार के पेट में कमर के पास एक गोली लगी। उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है। सुरेश शाह की भी हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज भी अस्पताल में चल रहा है। चंदन कुमार ने बताया कि घटना के दौरान 6 राउंड की फायरिंग की गई और गोली जितेंद्र चला रहा था। उसने बताया कि गांव के एक लोग से इन तीनों भाइयों का विवाद हुआ था। जिसमें मेरा भाई सपोर्ट में किया था। तभी से ये लोग लगातार धमकी दे रहे थे। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। प्रथम दृश्य में यह मामला आपसी विवाद का लग रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited