Chhattisgarh: कत्ल का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडयो, जमीन के लिए भतीजों ने पत्थर से कुचल दिया चाचा का सिर
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां कलयुगी भतीजों ने जमीन के लिए अपने ही चाचा का बेरहमी से कत्ल कर दिया और फिर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
- जांजगीर-चांपा जिले के तनौद में हुआ मर्डर, जमीन के लिए चाचा का कत्ल
- दिनदहाड़े हत्या का खौफनाक वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा
- पहले सड़क पर गिराकर पीटा, फिर पत्थर से सिर कुचल दिया
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले (Janjgir-Champa) में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। जिले के तनौद गांव में 2 भतीजों ने अपने चाचा की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी। दोनों का अपने चाचा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपियों ने अपने चाचा का कत्ल पटवारी दफ्तर के सामने ही किया। पहले तो दोनों भतीजों ने अपने चाचा को पीटा और उसके बाद नीचे गिराकर सिर पर पत्थर पटक दिया।
आरोपी गिरफ्तारदोनों आरोपी अपने चाचा पर लगातार वार करते रहें। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।चाचा का कत्ल करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार होने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड में भेज दिया गया है।
पटवारी दफ्तर के बाहर मर्डर पुलिस के मुताबिक, बिलासपुर जिले के सोनलोहर्सी गांव से 67 वर्षीय खोरबहरा साहू तनौद गांव में जमीन का सीमांकन कराने पटवारी ऑफिस में पहुंचा था। तभी खोरबहरा के दोनों भतीजे संतोष साहू और उत्तम साहू वहां पहुंचे और सीमांकन का विरोध करने लगे। इसके बाद दोनों भतीजे चाचा से हाथापाई करने लगे तो पटवारी ने उन्हें रोका लेकिन वो नहीं माने। पटवारी दफ्तर के बाहर जाने के बाद भतीजों ने चाचा पर निर्ममता से हमला कर दिया औऱ दनादन पत्थर से वार करने लगे। इस दौरान लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited