बलि देकर मरे हुए पिता को करना चाहती थी जिंदा, रची खौफनाक साजिश; पुलिस नहीं आती बीच में तो...

आरोपी लड़की के पिता की मृत्यु इसी साल हुई है। वो अपने पिता से इतना प्यार करती थी कि उनकी मौत को वो भूल नहीं पा रही थी। इसी बीच किसी तांत्रिक ने सलाह दी कि अगर वह किसी बच्चे की बलि देती है, तो उसके पिता जीवित होकर वापस आ जाएंगे।

दिल्ली में बलि देने के लिए शिशु का हुआ अपहरण

दिल्ली की अमर कॉलोनी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अगर पुलिस जरा सी भी लेट होती तो यहां एक नवजात की बलि चढ़ जाती। एक लड़की, अपने मरे हुए पिता को जिंदा करने की कोशिश में एक नवजात का बलि देने जा रही थी।

संबंधित खबरें

क्या है मामला

दरअसल 10 नवंबर को शाम करीब 4:00 बजे थाना अमर कॉलोनी में सूचना मिली कि दिल्ली के गढ़ी क्षेत्र से करीब दो माह के मासूम को एक अज्ञात महिला ने अगवा कर लिया है। जिसके बाद अमर कॉलोनी थाने में इस बाबत अपहरण का मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बाबत एक टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने की कवायद शुरू की गई।

संबंधित खबरें

कैसे रचा खेल

जांच के दौरान पीड़िता ने बताया कि अपहरणकर्ता महिला ने उससे सफदरजंग अस्पताल में मुलाकात की थी और खुद को जच्चा-बच्चा देखभाल के लिए काम करने वाले एनजीओ के सदस्य के रूप में पेश किया था। उसने मुफ्त दवा और परामर्श देने का वादा किया था। बाद में उसने नवजात शिशु के विकास की जांच करने के बहाने उसका पीछा किया और 9 नवंबर को आरोपी महिला बच्चे के घर पहुंच गई। बताई कि वो शिशु की जांच के लिए आई थी। जिसके बाद दूसरे दिन वो फिर से उनके घर आई। उसने अपनी बातों से बच्चे की मां को प्रेरित किया और उसे बाहर ले जाने के लिए शिशु को सौंपने के लिए कहा। जब वह बच्चे को घर से बाहर ले जा रही थी, तो मां ने अपनी 21 वर्षीय भतीजी को महिला के साथ जाने के लिए कहा। उसके बाद अपहरणकर्ता, पीड़िता की भांजी रितु के साथ नवजात को अपनी कार में ले गई। रास्ते में महिला ने रितु को कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में, महिला ने रितु को यूपी के गाजियाबाद में फेंक दिया, जहां होश में आने के बाद उसने अपने परिवार को सूचित किया कि बच्चे का अपहरण कर लिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed