श्रद्धा मर्डर केस में नया खुलासा, फरीदाबाद में एक सूटकेस में बरामद हुए शव के टुकड़े, हरियाणा और दिल्ली पुलिस जांच में जुटी
Shraddha murder case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब हरियाणा के फरीदाबाद में जंगल में एक सूटकेस में शव के टुकड़े बरामद हुए हैं। हरियाणा पुलिस को संदेह है कि शव के टुकड़े श्रद्धा वालकर के हो सकते हैं। हरियाणा और दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है।
श्रद्धा वालकर हत्याकांड में नया खुलासा
प्लास्टिक की थैली और एक बोरी में मिले शव के टुकड़े
पुलिस के मुताबिक, शव को प्लास्टिक की थैली और एक बोरी में लपेटा गया था और सूटकेस के पास से कपड़े और एक बेल्ट भी बरामद किया गया। फरीदाबाद पुलिस ने एक बयान में कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा मालूम होता है कि एक व्यक्ति की हत्या कहीं और की गई थी और पहचान से बचने के लिए बॉडी का एक हिस्सा यहां फेंक दिया गया।
फरीदाबाद में मौके पर पहुंची दिल्ली की टीम
फरीदाबाद पुलिस ने यह जानकारी दिल्ली पुलिस से शेयर की है, जिसके आधार पर श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही दक्षिणी दिल्ली की महरौली पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
शव पुरूष के हैं या महिला के, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को संदेह है कि सूटकेस से बरामद शव श्रद्धा वालकर हत्याकांड से जुड़ा हो सकता है। सूत्रों ने कहा कि सूटकेस में पाए गए बॉडी के अंग (धड़ सहित) महीनों पुराने मालूम होते हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि वे किसी पुरुष के थे या महिला के। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि फरीदाबाद के पुलिस अधिकारियों ने भी कहा है कि अगर दिल्ली पुलिस डीएनए टेस्ट के लिए जाना चाहती है तो वे नमूने अलग रख देंगे।
श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की गई फिर किए गए 35 टुकड़े
दर्दनाक श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला फिलहाल पुलिस हिरासत में है और परसेप्चुअल एबिलिटी टेस्ट (PAT) एक मनोवैज्ञानिक विश्लेषण टेस्ट से गुजर रहा है। आफताब पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है। उस पर यह भी आरोप है कि उसने शरीर के टुकड़ों को दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर के जंगलों में फेंकने से पहले एक रेफ्रिजरेटर में संरक्षित किया था।
श्रद्धा के पिता की शिकायत मामले का हुआ खुलासा
आफताब और श्रद्धा एक डेटिंग साइट पर मिले और रिश्ता बढ़ने पर छतरपुर में किराए के मकान में रहने लगे। श्रद्धा के पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर को एफआईआर दर्ज की और आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर दी थी जिसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के तरीकों की खोज शुरू कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि उसने क्राइम शो देखकर शव को निपटान के विचार भी उधार लिए थे। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसने अपनी प्रेमिका के शरीर को काटने से पहले मानव शरीर रचना के बारे में पढ़ा।
पुलिस ने कहा कि अपने क्राइम के सभी निशानों को हटाने के तरीकों के लिए इंटरनेट पर ब्राउज करने के बाद आफताब ने दंपति के छतरपुर अपार्टमेंट के फर्श से कुछ केमिकल के साथ खून के धब्बे पोंछे और सभी दागदार कपड़ों को भी नष्ट कर दिया। पुलिस ने आगे बताया कि इसके बाद उसने शव को बाथरूम में ले गया और एक रेफ्रिजरेटर खरीदा जहां उसने उसके शरीर के टुकड़ों को रख दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited