बॉस बनकर Scammer ने किया कर्मचारी को मैसेज, कहा- मीटिंग में हूं, 'Paytm से पेमेंट कर दो'

New Startup Scam:ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म मीशो के एक कर्मचारी ने एक स्कैमर से प्राप्त व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और बताया है कि कैसे उसके साथ ठगी की कोशिश की गई।

प्रतीकात्मक फोटो

Scam with Meesho employee: एक ट्विटर यूजर्स ने लोगों को ठगने की एक नई शैली को चिह्नित किया है-कर्मचारियों को अपनी कंपनी के सीईओ होने का नाटक करके संदेश भेजना। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) के कर्मचारी शिखर सक्सेना (Shikhar Saxena) ने एक स्कैमर से प्राप्त व्हाट्सएप संदेश का स्क्रीनशॉट साझा किया।

संबंधित खबरें

स्कैमर ने मीशो के फाउंडर और सीईओ विदित आत्रे (Vidit Aatrey) होने का नाटक करके सक्सेना को मैसेज किया। उसने सक्सेना को एक ग्राहक के लिए पेटीएम पर खरीदारी करने के लिए कहा, बाद में उसकी प्रतिपूर्ति (reimburse) करने का वादा किया। 'मैं अभी एक क्लाइंट के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल पर हूं और मुझे इस क्लाइंट को कुछ उपहार देने की जरूरत है। क्या आप पुष्टि कर सकते हैं कि क्या आप पेटीएम से यह खरीदारी कर सकते हैं? मैं आपको प्रतिपूर्ति करूंगा'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed