गोल्डी बराड़ की सूचना दो और 10 लाख लो- NIA का ऐलान, साथी पर भी रखा इनाम

गोल्डी बराड़ सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से उच्च श्रेणी के हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी और हत्याओं को अंजाम देने के लिए आपूर्ति करने और शार्पशूटर उपलब्ध कराने में भी शामिल रहा है।

गोल्डी बराड़ पर 10 लाख का इनाम

मुख्य बातें
  • गोल्डी बराड़ का प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंध
  • गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) तहत बराड़ आतंकी घोषित
  • बराड़ कई हत्याओं में शामिल था और कट्टरपंथी विचारधारा का दावा करता था

एनआईए ने वांटेड आतंकी गोल्डी बराड़ की सूचना देने वालों को 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। गोल्ड़ी बराड़ के साथ-साथ उसके एक और साथी पर एनआईए ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा है। गोल्डी बराड़ को लेकर शक है कि वो कनाडा में छिपा है।

गोल्डी बराड़ पर इनाम क्यों

बुधवार को चंडीगढ़ में “जबरन वसूली और गोलीबारी” मामले में वांछित एवं कनाडा में रह रहे आतंकवादी गोल्डी बराड़ तथा एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना साझा करने वाले व्यक्तियों को 10-10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की। जांच एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों आरोपी इस साल आठ मार्च को जबरन वसूली के लिए एक व्यापारी के घर पर गोलीबारी करने के मामले में वांछित हैं।

End Of Feed