'मुसलमानों की हरकतों' की शिकायत के लिए NIA ने जारी नहीं किया है कोई नंबर, फर्जी है खबर, रहें सावधान

एनआईए ने​ रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित फर्जी संदेशों को चिह्नित करते हुए कहा कि ऐसे संदेश पूरी तरह से झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं। ये जनता को गुमराह करने के लिए शरारती डिजाइन का हिस्सा हैं।

NIA Number.

एनआईए के नाम पर फर्जी नंबर वायरल

एनआईए (NIA) के नाम पर इन दिनों कई नंबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'मुसलमानों की हरकतों' की शिकायत के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबरों के साथ एक मैसेज भी लिखा गया। अब NIA ने इस खबर को फर्जी बताते हुए लोगों को गुमराह होने से बचने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में ही घुसकर आतंकियों को मार रहा है कोई, अब लश्कर-ए-जब्बार के संस्थापक दाऊद मलिक की हुई हत्या

NIA ने बताया फर्जी

एनआईए ने रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित फर्जी संदेशों को चिह्नित करते हुए कहा कि ऐसे संदेश पूरी तरह से झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं। ये जनता को गुमराह करने के लिए शरारती डिजाइन का हिस्सा हैं। एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि यह देखने में आया है कि एनआईए द्वारा कथित तौर पर जारी किए गए कुछ झूठे और भ्रामक संदेश कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित किए जा रहे हैं। इसमें सभी को सूचित किया जाता है कि एनआईए ने इस तरह की जानकारी के लिए ऐसा कोई संदेश जारी नहीं किया है।

जनता रहे सावधान

अधिकारी ने कहा- "ऐसे संदेश पूरी तरह से झूठे, फर्जी और दुर्भावनापूर्ण हैं और जनता को गुमराह करने की शरारती साजिश का हिस्सा हैं। हम लोगों से फिर से अपील करते हैं कि वे ऐसे फर्जी और झूठे संदेशों से गुमराह न हों जैसा कि हमने जुलाई 2022 में किया था। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे ऐसे झूठे संदेशों पर विश्वास न करें, प्रचार न करें या आगे न बढ़ाएं।"

किस नंबर पर करें शिकायत

अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि एनआईए की जांच के दौरान यह पता चला है कि आईएस (इस्लामिक स्टेट) अपने हिंसक और गैरकानूनी मंसूबों को आगे बढ़ाने के लिए झूठे प्रचार के जरिए भोले-भाले भारतीय युवाओं को निशाना बना रहा है और उन्हें कट्टरपंथी बना रहा है। इसलिए, सितंबर 2021 में एक अपील की गई थी कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना एनआईए सहित उसके लैंडलाइन नंबर: 011-24368800 पर अधिकारियों को दी जा सकती है। अधिकारी ने यह भी कहा कि एनआईए द्वारा जनता से सभी अनुरोध एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उसके आधिकारिक हैंडल पर किए जाते हैं, न कि किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदेश शेयर करके।

क्या है पोस्ट में

NIA ने जिस पोस्ट को फर्जी बताया है, उसमें लिखा है- NIA ने जारी किया है नंबर, महत्वपूर्ण नंबर सेव कर लें...मुसलमानों द्वारा कोई भी गलत हरकत जैसे- आतंकी साजिश, लव जिहाद, मजार निर्माण, सोशल मीडिया पोस्ट आदि की रिपोर्ट करने के लिए निम्न विशेष फोन नंबर पर तुरंत सूचित करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited