'मुसलमानों की हरकतों' की शिकायत के लिए NIA ने जारी नहीं किया है कोई नंबर, फर्जी है खबर, रहें सावधान

एनआईए ने​ रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित फर्जी संदेशों को चिह्नित करते हुए कहा कि ऐसे संदेश पूरी तरह से झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं। ये जनता को गुमराह करने के लिए शरारती डिजाइन का हिस्सा हैं।

एनआईए के नाम पर फर्जी नंबर वायरल

एनआईए (NIA) के नाम पर इन दिनों कई नंबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'मुसलमानों की हरकतों' की शिकायत के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबरों के साथ एक मैसेज भी लिखा गया। अब NIA ने इस खबर को फर्जी बताते हुए लोगों को गुमराह होने से बचने के लिए कहा है।

NIA ने बताया फर्जी

एनआईए ने रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित फर्जी संदेशों को चिह्नित करते हुए कहा कि ऐसे संदेश पूरी तरह से झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं। ये जनता को गुमराह करने के लिए शरारती डिजाइन का हिस्सा हैं। एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि यह देखने में आया है कि एनआईए द्वारा कथित तौर पर जारी किए गए कुछ झूठे और भ्रामक संदेश कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित किए जा रहे हैं। इसमें सभी को सूचित किया जाता है कि एनआईए ने इस तरह की जानकारी के लिए ऐसा कोई संदेश जारी नहीं किया है।

End Of Feed