लॉरेंस बिश्नोई के ठिकानों पर NIAकी रेड, बड़ी योजना पर काम कर रहा है गृह मंत्रालय

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुख्यात बदमाशों को दक्षिण भारत के जेलों में शिफ्ट किया जा सकता है।

पंजाब की जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई

मुख्य बातें
  • पंजाब की जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई
  • सिद्धू मूसेवाला केस में आया है नाम
  • जेल से नेटवर्क चलाने का मामला

एनआईए ने मंगलवार सुबह दिल्लीराजस्थान और हरियाणा में बिश्नोई के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की। कुछ दिनों पहले ही पंजाब के जेल से लॉरेंस को दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय पूछताछ के लिए लाया गया था. गैंगस्टर से हुई पूछताछ के बाद केंद्रीय एजेंसी ने यह सर्च ऑपरेशन चलाया है. हाल ही में NIA ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर 25 से ज्यादा गैंगस्टरों की लिस्ट दी थी, जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के कुख्यात 25 से गैंगस्टरों के नाम थे। केंद्रीय एजेंसी ने गृह मंत्रालय से गुजारिश की गई है कि इन सभी गैंगस्टर को उत्तर भारत की जगह दक्षिण भारत के जेलों में शिफ्ट किया जाए।

संबंधित खबरें

नेटवर्क तोड़ने का प्लान

संबंधित खबरें

गैंगस्टर के जेल नेटवर्क को तोड़ने के लिए बन रहा है एक नया प्लान केंद्रीय गृहमंत्रालय (MHA ) के नेतृत्व में तैयार हो रहा है एक विशेष प्लान नार्थ राज्यों के गैंगस्टर को साउथ के राज्यों में स्थित जेलों में ट्रांसफर करने की बनाई जा रही है। NIA के सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि बड़े स्तर के गैंगस्टर जेल जाने के बाद जेल के अंदर ही बना लेते है और अपने नेटवर्क को चलाते हैं। इन गैंगस्टर के नेटवर्क को तोड़ने के लिए जरूरी है कि इन्हें उत्तर भारत से दूर कहीं और जेल में शिफ्ट किया जाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed