Nidhi Gupta को मौत के घाट उतारने वाले सुफियान का एनकाउंटर, UP पुलिस पैर में गोली मारकर किया अरेस्ट

Nidhi Gupta Murder Case:लखनऊ में निधि गुप्ता को मौत के घाट के उतारने वाला आरोपी सूफियान पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी सूफियान को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली लगी है। सूफियान ने निधि को चौथी मंजिल से इसलिए नीचे फेंका था क्योंकि उसने धर्म परिवर्तन से इंकार कर दिया था।

Nidhi Gupta Murder Case: चौथी मंजिल से धक्का देकर 19 वर्षीय युवती की जान लेने के आरोपी सुफियान ( Sufiyan) नामक युवक को लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने यहां के दुबग्गा इलाके में शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। हालांकि, पुलिस की गोली लगने से सुफियान घायल हो गया है। घायल आरोपी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। एनकाउंटर के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी को पुलिस स्ट्रेचर पर ले जाती हुई दिक रही है।

संबंधित खबरें

निधि की मां ने जताया संतोष

दिवंगत निधि गुप्ता की माता लक्ष्मी गुप्ता ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सुफियान की गिरफ्तारी पर राहत और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की गिरफ्तारी से निधि की आत्मा को अब शांति मिलेगी। लक्ष्मी गुप्ता ने अपनी बेटी के कातिल को फांसी की सजा देने की मांग की ताकि कोई फिर कभी ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे। अपनी बेटी की हत्या की तुलना श्रद्धा वाकर मामले से करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों मामलों के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed