निक्की यादव मर्डर केस, लिव इन पार्टनर ने कैसे की हत्या? पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

Nikki yadav murder case : जिस तरह से आफताब पूनावाला ने पिछले साल श्रद्धा वाकर की हत्या की थी ठीक उसी तरह निक्की यादव की भी उसके लिव इन पार्टनर ने हत्या कर दी। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया जा रहा है।

Nikki Yadav murder case

निक्की यादव हत्याकांड

Nikki yadav murder case : जिस तरह से आफताब पूनावाला ने पिछले साल श्रद्धा वाकर की हत्या की थी ठीक उसी तरह निक्की यादव की भी जघन्य हत्या की गई। पुलिस मामले को उसी तरह से आगे बढ़ाएगी जिस तरह से श्रद्धा वाकर हत्याकांड की जांच की थी। निक्की का शव नजफगढ़ के मित्रांव गांव में साहिल के ढाबे के फ्रीजर में मिला था। जब कार कश्मीरी गेट के पास थी, तब साहिल ने मोबाइल केबल से कार में निक्की का गला घोंट दिया और फिर सीट बेल्ट लगाकर शरीर को बैठाकर 40-50 किमी तक कार चलाई। साहिल ने शव को ढाबे के फ्रीजर के अंदर रखा और घंटों बाद उसी दिन साहिल ने शादी की। दोनों लिव इन में रह रहे थे।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि 23 वर्षीय निक्की यादव की मौत का कारण गला घोंटना था और डॉक्टरों की प्रारंभिक राय के अनुसार उसके शरीर पर चोट के कोई अन्य निशान नहीं पाए गए। पुलिस के अनुसार निक्की की उसके 24 वर्षीय प्रेमी साहिल गहलोत ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी, जिसने उसके शरीर को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर के अंदर रख दिया और उसी दिन दूसरी महिला से शादी कर ली। यह घटना 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन सामने आई और आरोपी की निशानदेही पर हत्या के 4 दिन बाद मंगलवार सुबह यादव का शव भोजनालय के रेफ्रिजरेटर से बरामद किया गया।

पुलिस ने कहा कि यादव के शव का पोस्टमॉर्टम बुधवार को यहां दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में दो घंटे से अधिक समय तक चला और डॉक्टरों की प्रारंभिक राय के अनुसार मौत का कारण गला घोंटना था। पोस्टमॉर्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम के हवाले से उन्होंने बताया कि निक्की की हत्या में इस्तेमाल की गई डेटा केबल की वजह से गला घोंटने के कुछ निशान के अलावा उसके शरीर पर कोई अन्य चोट के निशान नहीं मिले हैं। चूंकि शव को चार दिनों से अधिक समय तक फ्रिज के अंदर रखा गया था, इसलिए यह बहुत धीमी गति से सड़ रहा था। अभी, उसकी मृत्यु के सही समय का पता लगाना मुश्किल है। हालांकि, यह केवल प्रारंभिक राय है, अंतिम पोस्टमॉर्टम आना बाकी है। जिसमें कुछ समय लगेगा।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव पीड़िता के परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि शव को अंतिम संस्कार करने के लिए हरियाणा के झज्जर जिले में महिला के पैतृक गांव ले जाया गया। जहां अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी गहलोत ने अपनी प्रेमिका से यह बात छिपाई थी कि उसकी शादी किसी दूसरी महिला से तय हो गई है। पुलिस ने कहा कि जब यादव को शादी के बारे में पता चला, तो उसकी गहलोत से तीखी बहस हुई और उसने उसकी हत्या कर दी। एक सूत्र ने कहा कि यह दावा किया गया है कि वह व्यक्ति को किसी अन्य महिला से शादी करने पर मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी। पुलिस ने कहा कि दोनों पिछले कुछ सालों से रिश्ते में थे और यादव गहलोत से शादी करना चाहते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited