Nikki Yadav Last Video: हत्या से पहले निक्की का 'आखिरी वीडियो' आया सामने, देखिए किस हालत में थी?

Delhi Nikki Yadav Murder Update: निक्की यादव मर्डर से पहले निक्की का आखिरी वीडियो सामने आया है, देखिए ये CCTV फुटेज कि अपनी मौत से पहले निक्की क्या कर रही थी, गौर हो कि निक्की की लाश एक ढाबे के फिज से मिली थी, इस हत्याकांड की खासी चर्चा हो रही है और लोग सन्न है।

मुख्य बातें
  1. आरोपी साहिल की 10 फरवरी को शादी थी, जिसे लेकर मृतका ने आपत्ति जताई थी
  2. बताते हैं कि मृतका निक्की और आरोपी साहिल दोनों लंबे समय से रिश्ते में थे
  3. निक्की की हत्याकर आरोपी साहिल ने एक बंद ढाबे के फिज में उसकी बॉडी को रख दिया था

Nikki Yadav Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली उस वक्त दहल गई जब यहां एक लड़की की लाश एक ढाबे के फिज में मिली, बताते हैं कि 24 वर्षीय साहिल गहलोत ने कथित तौर पर मोबाइल फोन केबल से अपने लिव-इन पार्टनर निक्की यादव का गला घोंट कर हत्या कर दी और दूसरी महिला से शादी करने से पहले पश्चिमी दिल्ली के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में एक बंद ढाबे के फिज में उसकी बॉडी को रख दिया था।

संबंधित खबरें

बताते हैं कि आरोपी साहिल गहलोत ने अपनी किसी दूसरी युवती से शादी को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या कर दी

संबंधित खबरें

इसके बाद साहिल ने निकिता की डेड बॉडी को अपने ढाबे के फिज में रख दिया और उसी दिन अपनी शादी करने चला गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed