सिर्फ बाबा सिद्दीकी ही नहीं बल्कि बेटे जीशान सिद्दीकी भी थे शूटरों के निशाने पर, मिलते ही मार देने का था आदेश
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हाल ही में कांग्रेस छोड़ अजीत पवार के साथ गए थे। बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की राजनीति के बड़े नाम थे जिनकी हत्या शनिवार रात कर दी गई।
जीशान सिद्दीकी की भी हो सकती है हत्या (फोटो- @Zeeshan Siddique)
- जीशान सिद्दीकी के पिता थे बाबा सिद्दीकी
- बाबा सिद्दीकी के साथ-साथ बेटे की भी हत्या की सुपारी
- शूटरों का दावा- देखते ही गोली मारने का आदेश
बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर अभी पुरानी भी नहीं हुई है कि आरोपियों के कबूलनामे से ये साफ हो गया है कि उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की भी जान खतरे में है। शूटरों ने खुलासा किया है कि सिर्फ बाबा सिद्दीकी ही नहीं बल्कि जीशान सिद्दीकी भी उनके निशाने पर थे। जीशान सिद्दीकी को भी मारने का आदेश उन्हें मिला था।
ये भी पढ़ें- Baba Siddique Killer: कौन है जासिन अख्तर, जिसपर लगा है बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप, तलाश में पुलिस
जीशान सिद्दीकी को भी मारने की मिली थी सुपारी
मुंबई पुलिस के अनुसार बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को घटना से कुछ दिन पहले ही धमकियां मिली थीं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों ही निशाने पर थे और उन्हें आदेश दिया गया था कि जो भी मिले उस पर गोली चला दें। जीशान सिद्दीकी भी आरोपियों के निशाने पर था। आरोपियों को जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों को मारने की सुपारी दी गई थी।
बेटे के ऑफिस के बाहर बाबा सिद्दीकी की हत्या
बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।
मर्डर में तीन शूटर शामिल
पुलिस के अनुसार मर्डर में शामिल आरोपियों के नाम शिवा, धर्मराज और गुरमेल हैं। शिवा और धर्मराज उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं। इन दोनों का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है, जबकि गुरमेल हरियाणा का रहने वाला है। वहीं, चौथे आरोपी की पहचान मोहम्मद जीशान अख्तर के रूप में हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited