Bihar: 3 लाख का इनामी कुख्यात चुन्नू ठाकुर हुआ गिरफ्तार, 7 सालों से पुलिस कर रही थी तलाश, 32 मामले हैं दर्ज
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया 3 लाख का इनामी कुख्यात और दुर्दांत अपराधी चुन्नू ठाकुर की गिरफ्तारी बगहा के नेपाल बॉर्डर से की गई है। जिसके ऊपर कुल 32 संगीन मामले दर्ज हैं।
हिस्ट्रीशीटर चुन्नू ठाकुर गिरफ्तार
Bihar: बिहार में मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है, बिहार एसटीएफ की टीम उत्तर बिहार के कुख्यात और दुर्दांत अपराधी चुन्नू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी बगहा पुलिस और मुजफ्फरपुर पुलिस की संयुक्त करवाई से रक्सौल नेपाल बॉर्डर से हुई है।
कई ठिकनों पर छापेमारी
इसके साथ गिरोह से जुड़े लोगों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी चल रही है। कुख्यात अपराधी चुन्नू ठाकुर के आवास पर भी छापेमारी पर हुई है। जहां से अवैध रूप अर्जित सम्पत्ति करने वाले दस्तावेज, काफी संख्या में एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ब्लैंक चेक के साथ कई बैंकों के पासबुक बरामद हुआ है।
पुलिस ने क्या कहा
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया 3 लाख का इनामी कुख्यात और दुर्दांत अपराधी चुन्नू ठाकुर की गिरफ्तारी बगहा के नेपाल बॉर्डर से की गई है। जिसके ऊपर कुल 32 संगीन मामले दर्ज हैं। उसके पास से एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ कई अन्य सामान की बरामदगी हुई है। फिलहाल कुख्यात चुन्नू ठाकुर की पत्नी को हिरासत में लिया है। उनसे भी पुछताछ की जा रही है।।
कैसे बना चुन्नू ठाकुर दुर्दांत अपराधी
मिली जानकारी के अनुसार चुन्नू ठाकुर जब अपराध की दुनिया में आाया था, तभी वो पुलिस के हाथ चढ़ गया था। साल 2016 में वैशाली के सदर थाना क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी हुई थी। एक साल सजा काटने के बाद बाहर निकला। जिसके बाद अपराध की दुनिया में लगातार नाम कमाते गया।नेपाल में रहकर उत्तर बिहार में एक बड़ा गैंग तैयार किया, जिसके बाद अवैध शराब का बड़ा सिंडिकेट चलाने लगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited