Bihar: 3 लाख का इनामी कुख्यात चुन्नू ठाकुर हुआ गिरफ्तार, 7 सालों से पुलिस कर रही थी तलाश, 32 मामले हैं दर्ज

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया 3 लाख का इनामी कुख्यात और दुर्दांत अपराधी चुन्नू ठाकुर की गिरफ्तारी बगहा के नेपाल बॉर्डर से की गई है। जिसके ऊपर कुल 32 संगीन मामले दर्ज हैं।

हिस्ट्रीशीटर चुन्नू ठाकुर गिरफ्तार

Bihar: बिहार में मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है, बिहार एसटीएफ की टीम उत्तर बिहार के कुख्यात और दुर्दांत अपराधी चुन्नू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी बगहा पुलिस और मुजफ्फरपुर पुलिस की संयुक्त करवाई से रक्सौल नेपाल बॉर्डर से हुई है।

कई ठिकनों पर छापेमारी

इसके साथ गिरोह से जुड़े लोगों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी चल रही है। कुख्यात अपराधी चुन्नू ठाकुर के आवास पर भी छापेमारी पर हुई है। जहां से अवैध रूप अर्जित सम्पत्ति करने वाले दस्तावेज, काफी संख्या में एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ब्लैंक चेक के साथ कई बैंकों के पासबुक बरामद हुआ है।

End Of Feed