इकबालिया बयान के बाद भी जांच टीम परेशान, अब आफताब के कपड़े उगलेंगे राज !

आफताब की निशानदेही पर दिल्ली स्थित छतरपुर के फ्लैट से हथियार नुमा चीज मिली है। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि श्रद्धा के शव को टुकड़े टुकड़े करने में उसने इसका भी इस्तेमाल किया होगा। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को यकीन है कि वारदात को अंजाम देते समय आफताब ने जो कपड़े पहने रहे होंगे उस पर खून के धब्बे जरूर मिलेंगे।

श्रद्धा हत्याकांड केस में आरोपी दिल्ली पुलिस की रिमांड में हैं। पुलिस को बरगलाने वाला आफताब जब पूछताछ के दौरान टूटा तो इकबालिया बयान में ढेरों जानकारी दी। लेकिन जांच एजेंसियों को उन बयानों को कानूनी तौर पर सिद्ध करने के लिए पुख्ता साक्ष्यों की जरूरत है। आफताब की निशानदेही पर महरौली के जंगलों से जो हड्डियां बरामद की गई है उसे डीएनए जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही पुलिस ने रोहिणी के फॉरेंसिक लैब में नार्को टेस्ट के लिए आवेदन भी किया है। दिल्ली पुलिस की टीम में आफताब के उस फ्लैट में बेंजीन टेस्ट भी किया था, हालांकि सबूत के तौर पर सिर्फ किचन में सेल्फ के नीचे खून के धब्बे मिले। इन सबके बीच फॉरेंसिक टीम का मानना है कि जब आफताब ने शव के टुकड़े किए होंगे तो निश्चित तौर पर खून के धब्बे कपड़ों पर भी पड़े होंगे और वो जांच में अहम सुराग हो सकता है।

संबंधित खबरें

कपड़े बन सकते हैं अहम सबूत

संबंधित खबरें

आफताब को इंटरनेट के जरिये यह पता था की किसी मरे हुए इंसान के शव के टुकड़े करते वक्त खून का फव्वारा जरूर निकलता है और वो खून के छीटे कुछ फिट तक जाकर गिर सकते है इसलिए उसने शव के टुकड़े करने वाली जगह के आसपास कई फिट तक उस खास तरह के एसिड से तमाम खून के धब्बे मिटा दिए। पर फॉरेंसिक टीम का दावा है की आफताब ने कत्ल वाले दिन जो कपड़े पहने हुए होंगे उन पर खून के धब्बे वो सबूत अब तक जरूर जिंदा होंगे। लेकिन आफताब इतना शातिर है जिस तरह श्रद्धा के कपड़े बरामद नही हो रहे हैं, वैसे ही आताब ने अपने कपड़े भी बड़ी चालाकी से ठिकाने लगा दिए होंगे जिनकी तलाश जारी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed