सौरभ राजपूत हत्याकांड: तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे हत्या के तार, साहिल को था तंत्र-मंत्र का जुनून
सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान मुख्य कारण थे। उनका दावा है कि मुस्कान और साहिल दोनों ही इसमें शामिल थे। रेणु देवी ने आरोप लगाया, मुस्कान और साहिल दोनों ही तांत्रिक अनुष्ठान करते थे।



सौरभ मर्डर केस के आरोपी
Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के तार तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे हैं। हत्या की जांच में एक नया मोड़ आया है, जिसमें उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला द्वारा तांत्रिक अनुष्ठान किये जाने का शक गहरा गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक तंत्र-मंत्र के दावों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों का आरोप है कि साहिल का अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के प्रति जुनून था।
सौरभ की मां का दावा, तांत्रिक अनुष्ठान के कारण हत्या
सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान मुख्य कारण थे। उनका दावा है कि मुस्कान और साहिल दोनों ही इसमें शामिल थे। रेणु देवी ने आरोप लगाया, मुस्कान और साहिल दोनों ही तांत्रिक अनुष्ठान करते थे। दोनों ने तंत्र-मंत्र करके मेरे बेटे की हत्या कर दी। मुस्कान के माता-पिता कविता और प्रमोद रस्तोगी ने भी आरोप लगाया कि साहिल ने अंधविश्वास से ही मुस्कान को अपने कब्जे में किया हुआ था।
उनका आरोप है कि साहिल की तंत्र क्रिया मुस्कान के दिमाग पर ऐसे हावी हुई कि वह अपनी छह साल की बेटी पीहू को भी खुद से दूर करने लगी। मुस्कान के माता-पिता ने आरोप लगाया कि साहिल ने मुस्कान को पूरी तरह नशे की लत में डाल दिया था और अंधविश्वासी बना दिया था। साहिल के पड़ोसियों ने बताया कि वह अक्सर पीले और काले रंग के कुर्ते पहनता था जिस पर ‘महाकाल’ लिखा होता था और उसके शरीर पर धार्मिक और रहस्यमय प्रतीकों के कई टैटू होते थे।
साहिल का कमरा अजीबोगरीब तस्वीरों से भरा हुआ
पड़ोसियों ने बताया कि साहिल का कमरा अजीबोगरीब तस्वीरों से भरा हुआ था, जिसमें ड्रैगन और अन्य आकृतियों के चित्र शामिल थे। एक पड़ोसी ने बताया, साहिल के कमरे से कई अन्य डरावनी तस्वीरें भी मिली हैं। कमरे में बीयर की खाली बोतलें मिली हैं। साहिल केवल बिल्ली को खाना खिलाने के लिए बाहर जाता था। उसके कमरे की लाइट बंद रहती थी। इस बीच, मुस्कान के पुलिस को दिए गए बयानों से पता चलता है कि साहिल ने उसे हत्या करने के लिए उकसाया।
साहिल ने मुस्कान को हत्या के लिए उकसाया
पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने अपने बयानों में कहा है कि साहिल ने कहा था, तुम्हें सौरभ को मारना होगा, तभी हम एक नई जिंदगी शुरू कर पाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, साहिल ने मुस्कान के हाथों सौरभ की हत्या कराई और फिर उसके सीने पर बैठकर तीन बार चाकू दिल में घोंपा। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह से जब इस हत्याकांड में कथित तौर पर तंत्र-मंत्र की संलिप्तता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
बता दें कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर चार मार्च को कथित तौर पर सौरभ की हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्होंने शव को कई टुकड़ों में काट दिया और उसे ड्रम में बंद करके सीमेंट और रेत से सील कर दिया। इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए। पुलिस ने शव बरामद कर 18 मार्च को दोनों को वापस आने पर गिरफ्तार कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
महाराष्ट्र के लातूर में दो गुटों में हिंसक झड़प, टीचर की पीट-पीटकर हत्या
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा हाशिम बाबा गैंग का सप्लायर, पिस्तौल समेत कई राउंड कारतूस बरामद
पहलगाम आतंकी हमले के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस, VHP की शिकायत पर युवक गिरफ्तार
Khera Double Murder: प्यार में साथ भागे जोड़े की हत्या, मदद का झांसा देकर आरोपी ने किया दुष्कर्म
Bhilwara Triple Murder: दरवाजा खोलते ही पुलिस के उड़े होश, 2 साथियों के काटे प्राइवेट पार्ट; साइको किलर ने की 3 हत्याएं
हार के बाद लखनऊ को एक और झटका, कप्तान पंत पर लगा भारी जुर्माना
अंतरिक्ष में जीवन की नई उम्मीद? वैज्ञानिकों ने पुष्टि के लिए और अध्ययन पर दिया जोर
कार्रवाई या दिखावा? लश्कर और जैश के आतंकियों को पनाह और TTP के आतंकियों का एनकाउंटर; 54 मारे गए
तमिलनाडु की स्टालिन सरकार से दो बड़े मंत्री OUT, सेंथिल बालाजी और पोनमुडी ने दिया इस्तीफा; जानें कारण
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin से सामने आया भाविका शर्मा का पहला लुक, आईपीएस सवी ठक्कर बन लगाएंगी परदे पर आग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited