होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सौरभ राजपूत हत्याकांड: तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे हत्या के तार, साहिल को था तंत्र-मंत्र का जुनून

सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान मुख्य कारण थे। उनका दावा है कि मुस्कान और साहिल दोनों ही इसमें शामिल थे। रेणु देवी ने आरोप लगाया, मुस्कान और साहिल दोनों ही तांत्रिक अनुष्ठान करते थे।

Saurabh murder caseSaurabh murder caseSaurabh murder case

सौरभ मर्डर केस के आरोपी

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के तार तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे हैं। हत्या की जांच में एक नया मोड़ आया है, जिसमें उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला द्वारा तांत्रिक अनुष्ठान किये जाने का शक गहरा गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक तंत्र-मंत्र के दावों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों का आरोप है कि साहिल का अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के प्रति जुनून था।

सौरभ की मां का दावा, तांत्रिक अनुष्ठान के कारण हत्या

सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान मुख्य कारण थे। उनका दावा है कि मुस्कान और साहिल दोनों ही इसमें शामिल थे। रेणु देवी ने आरोप लगाया, मुस्कान और साहिल दोनों ही तांत्रिक अनुष्ठान करते थे। दोनों ने तंत्र-मंत्र करके मेरे बेटे की हत्या कर दी। मुस्कान के माता-पिता कविता और प्रमोद रस्तोगी ने भी आरोप लगाया कि साहिल ने अंधविश्वास से ही मुस्कान को अपने कब्जे में किया हुआ था।

उनका आरोप है कि साहिल की तंत्र क्रिया मुस्कान के दिमाग पर ऐसे हावी हुई कि वह अपनी छह साल की बेटी पीहू को भी खुद से दूर करने लगी। मुस्कान के माता-पिता ने आरोप लगाया कि साहिल ने मुस्कान को पूरी तरह नशे की लत में डाल दिया था और अंधविश्वासी बना दिया था। साहिल के पड़ोसियों ने बताया कि वह अक्सर पीले और काले रंग के कुर्ते पहनता था जिस पर ‘महाकाल’ लिखा होता था और उसके शरीर पर धार्मिक और रहस्यमय प्रतीकों के कई टैटू होते थे।

End Of Feed