पत्नी का कटा सिर लेकर सरेंडर करने थाने पहुंचा पति, कुल्हाड़ी से की हत्या

Odisha Crime News: मृतिका धारित्रि बाघा (30) शनिवार को खेत में धान काटने गई थी तभी पति बाघा ने उसे फोन कर बताया कि उसकी बेटी उनके घर पर रो रही है। जब पीड़िता घर पहुंची तो बाघा ने उस पर पीछे से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

ओडिशा में पति ने की पत्नी की हत्या

Odisha Crime News: ओडिशा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नयागढ़ जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या करने के बाद उसके कटे हुए सिर के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। बिदापाजू गांव निवासी आरोपी पति अर्जुन बाघा को बनिगोछा थाने में हिरासत में लिया गया है।

संबंधित खबरें

सूत्रों ने बताया कि मृतिका धारित्रि बाघा (30) शनिवार को खेत में धान काटने गई थी तभी बाघा ने उसे फोन कर बताया कि उसकी बेटी उनके घर पर रो रही है। जब पीड़िता घर पहुंची तो बाघा ने उस पर पीछे से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बाद में, उसने अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर एक बैग में रखा और बनिगोचा पुलिस स्टेशन में चला गया जहां उसने आत्मसमर्पण कर दिया।

संबंधित खबरें

पत्नी पर लगाया जहर मिला खाना परोसने का आरोप

संबंधित खबरें
End Of Feed