ओडिशाः DIG की प्रताड़ना से तंग आ महिला होमगार्ड ने करना चाहा सुसाइड, गंवाए दोनों पैर, BJP बोली- एक्शन ले NHRC

Odisha Latest News: पीड़िता ने आईपीएस अधिकारी की पत्नी पर मौखिक रूप से दुर्व्यवहार करने और काम सही तरीके से नहीं करने को लेकर पीटने का आरोप लगाया है। वहीं, राय ने आरोपों को खारिज कर दिया और दावा किया कि महिला होमगार्ड पारिवारिक कारणों से परेशान थी। पीड़िता की पहचान अंगुल जिले की सौरिद्री साहू के रूप में हुई है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Odisha Latest News: ओडिशा में महिला उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि डीआईजी रैंक के अफसर की प्रताड़ना से तंग आकर महिला होमगार्ड ने सुसाइड की कोशिश की। घटना के दौरान उसने दोनों पैर गंवा दिए। गुरुवार (24 अगस्त, 2023) को इस मसले पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. लेखाश्री समंतसिंघार के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन अरुण कुमार मिश्रा को दिल्ली में ज्ञापन सौंपा। साथ ही इस मामले में कार्यवाई की मांग की। हालांकि, एनएचआरसी ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है। एनएचआरसी का दस्ता आगे सूबे का दौरा करेगा।

वैसे, इस केस की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) में भी की गई है। इस बीच, ओडिशा राज्य महिला आयोग ने पुलिस की अपराध शाखा से एक रिपोर्ट मांगी। सूबे की महिला आयोग ने अपराध शाखा एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) को बुधवार से 15 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। आयोग की अध्यक्ष मिनती बेहरा ने कहा, ''हमने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है और दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट चाहते हैं।''

Odisha News

End Of Feed