इस लड़की की जाल में फंसे एक से एक नेता और बिजनेसमैन, पहले खिलाती खाना फिर करती... लगा रखी थी खुफिया कैमरा

ओडिशा की लेडी ब्लैकमेलर अर्चना नाग के पास से मिली तस्वीरों में, रेलवे के शीर्ष अधिकारियों, तहसीलदारों और विभिन्न राजनीतिक दिग्गजों के सहयोगियों सहित कई प्रमुख व्यक्ति भी हैं। दावा है कि नाग ने कथित तौर पर एक दिग्गज राजनीतिक नेता से तीन किश्तों में एक करोड़ रुपये से अधिक की उगाही की है।

उड़ीसा में एक लड़की ने नेताओं और बिजनेसमैन को किया ब्लैकमेल (प्रतीकात्मक फोटो- @pixabay)

मुख्य बातें
  • अर्चना नाग के निशाने पर पक्ष और विपक्ष दोनों के नेता
  • बीजेपी और कांग्रेस ने की है सीबीआई जांच की मांग
  • एक छोटे से गांव की रहने वाली है अर्चना नाग
अर्चना नाग, ओडिशा की एक छोटे से गांव की रहने वाली लड़की जब भुवनेश्वर पहुंची तो उसने अपना जाल फैलाना शुरू कर दिया। इस लड़की ने ऐसे-ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसा लिया कि कुछ ही सालों के भीतर यह करोड़पति बन गई। जिसके पास चलने के लिए साइकिल तक नहीं थी वो BMW में घूमने लगी, लेकिन अब सलाखों के पीछे है और कई नामी लोगों के चेहरे बेनकाब हो रहे हैं।
संबंधित खबरें
कौन है अर्चना नाग
संबंधित खबरें
अर्चना ओडिशा के कालाहांडी जिले के केसिंगा के पास एक छोटे से गांव की रहने वाली है। इसी तरह, अर्चना का क्राइम पार्टनर और उसका पति जगबंधु, बालासोर जिले के जलेश्वर में एक गरीब परिवार से आता है। अर्चना जब भुनेश्वर पहुंची तो उसे जल्द से जल्द पैसा कमाना था। पहले एक सिक्योरिटी फर्म में नौकरी की और फिर ब्यूटीपार्लर में काम करने लगी। यहीं से उसने अपना जलवा दिखाना शुरू किया और लोगों को फंसाने लगी। इसके बाद उसकी मुलाकात जगबंधु से हुई और दोनों ने शादी कर ली।
संबंधित खबरें
End Of Feed